छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल-विरोधी अभियान के तहत लागू पुनर्वास नीति का सकारात्मक असर लगातार देखने को मिल रहा है। कई नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं। धमतरी जिले में शुक्रवार, 23 जनवरी 2026 को कुल 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। सभी पर कुल 47 लाख रुपए का इनाम था। रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा के सामने नक्सलियों ने अपने हथियार सौंपे।
सरेंडर के बाद रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अमरेश मिश्रा ने नक्सलियों का स्वागत किया और उन्हें मुख्यधारा में लौटने पर बधाई दी। इनमें 7 महिला नक्सली और 2 पुरुष नक्सली शामिल हैं। इन नक्सलियों के पास से 2 इंसास राइफल, 2 एसएलआर राइफल, एक-एक कार्बाइन और भरमार बंदूक, 9 मैगजीन, 67 जिंदा कारतूस और अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं।
सरेंडर करने वाले नक्सलियों पर कितने का घोषित था इनाम?
बता दें कि सरेंडर करने वाले इन 9 नक्सलियों पर कुल 47 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इनमें दो महिला नक्सली 8-8 लाख रुपए की इनामी, एक 5 लाख का इनामी पुरुष नक्सली शामिल है।
इन नक्सलियों ने किया सरेंडर
- ज्योति उर्फ जैनी उर्फ रेखा
- उषा उर्फ बालम्मा
- रामदास मरकाम उर्फ आयता उर्फ हिमांशु
- रोनी उर्फ उमा उर्फ चिन्नी हेमला
- निरंजन उर्फ पोदिया
- सिंधु उर्फ सोमड़ी
- रीना उर्फ चिरो
- अमीला उर्फ सन्नी
- लक्ष्मी पूनम उर्फ आरती





