दमोह जिले में अवैध हथियारों का बढ़ता चलन पुलिस और आम लोगों दोनों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे हथियार न केवल अपराध को बढ़ावा देते हैं, बल्कि आम नागरिकों में डर और असुरक्षा का माहौल भी पैदा करते हैं। इसी कड़ी में कोतवाली थाना पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है, जो अवैध हथियारों के साथ इलाके में दहशत फैलाने की फिराक में थे।
मुखबिर की सूचना पर मोला अली की पहाड़ी में दबिश
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दमोह पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी।
पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ युवक मोला अली की पहाड़ी और सर्किट हाउस क्षेत्र के आसपास अवैध हथियारों के साथ घूम रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल इलाके में घेराबंदी कर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने दो युवकों को संदिग्ध हालत में पकड़ा जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए।
पिस्टल, देशी कट्टा और कार जब्त, पूछताछ जारी
पुलिस की प्रारंभिक जांच में आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, एक जिंदा राउंड और एक कार जब्त की गई है। इस तरह के हथियार किसी भी आम नागरिक के लिए गंभीर खतरा बन सकते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही हिरासत में लेकर कोतवाली थाने लाया और उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।





