MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

चैत्र नवरात्र पर देखिये माता तुलजा चामुंडा की आरती

Published:
Last Updated:
चैत्र नवरात्र पर देखिये माता तुलजा चामुंडा की आरती

देवास। अमिताभ शुक्ला।

कोरोना वायरस पूरे विश्व के लिए घातक बन चुका है जिसके चलते मंदिरों में भी भक्तजनों के आने जाने पर रोक लगा दिया गया है। वही नवरात्र के पहले दिन मध्य प्रदेश के देवास जिले में माता तुलजा चामुंडा टेकरी पर आज घटस्थापना और महाआरती हुई । कोरोना वायरस प्रकोप के चलते आम श्रद्धालुओं के दर्शन को बन्द रखा गया था। पुजारी परिवार द्वारा महाआरती और घटस्थापना की गई है। वर्ष प्रतिपदा के साथ आज से चैत्र नवरात्र पर्व शुरू हो गया है।