MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

दिन दहाड़े कट्टा अड़ाकर व्यापारी से चार लाख की लूट

Written by:Mp Breaking News
Published:
दिन दहाड़े कट्टा अड़ाकर व्यापारी से चार लाख की लूट

धार ।राजेश् डाबी। जिले  क़े गंधवानी थाने के जीराबाद क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने जिराबाद के अनाज व्यापारी अनुज जैन से कट्टा अड़ा कर करीब चार लाख रुपए नगदी की लूट कर ली एवं उनके साथ मारपीट की तथा फरार हो गए| 

घटना में प्राप्त जानकारी अनुसार जिराबाद के अनुज जैन गंधवानी से बैंक से 4 लाख रुपये नगदी निकालकर बाइक से जिराबाद की ओर आ रहे थे इस दौरान अज्ञात बदमाशों द्वारा कार से उनका पीछा किया गया तथा जिराबाद की धार सीमेंट फैक्ट्री के पास कार सवार बदमाशों ने अनुज जैन की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें वे गिर पड़े व बदमाशों ने कट्टा अड़ा कर अनुज जैन के पास बैग से ₹4 लाख रुपये लूट व फरार हो गए , घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत जिराबाद पुलिस हरकत में आई व फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है , वही घायल व्यापारी को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है , बदमाशों की संख्या 4 बताई जा रही है जिन्हें पुलिस नाकाबंदी कर खोज में जुटी है। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से क्षेत्रवासी दहसत में हे ।