MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

पत्नी की हत्या के आरोपी पति ने लगाई फांसी, घटना के बाद से था फरार

Published:
पत्नी की हत्या के आरोपी पति ने लगाई फांसी, घटना के बाद से था फरार

डिंडोरी/प्रकाश मिश्रा

डिंडोरी के बजाग थाना क्षेत्र के ग्राम भर्रा टोला भानपुर मे पिछले दिनों हुए हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। दो दिन पहले आरोपी छोटेलाल यादव (50 वर्ष) ने शराब के नशे में अपनी पत्नी अमला बाई (48 वर्ष) को मामूली विवाद पर धारदार हथियार फरसा से मौत के घाट उतार दिया था। घटना के बाद आरोपी मौका पाकर फरार हो गया था जिसकी तलाश थाना पुलिस को थी। हत्या के आरोपी छोटेलाल के द्वारा आत्महत्या कर लेने की घटना ने परिवार को झझकोर कर रख दिया। पत्नी के चिता की आग ठंडी भी नहीं हो पाई थी कि आरोपी पति ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।

घटना की जानकारी ग्रामीणों को उस समय लगी जब गांव की महिलाएं सुबह मृतका अमला बाई के अंतिम संस्कार कार्यक्रम के लिए दोना पत्तल तोड़ने जंगल पहुंची। यहां साजा के पेड़ पर रस्सी से लटकती छोटेलाल की लाश दिखाई दी। महिलाओं ने आकर गांव में घटना की जानकारी दी साथ ही परिजनों ने पुलिस को भी घटना की सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहाँ ग्रामीणों के सामने शव का पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।