साउथ सिनेमा की सफल सुपरनैचुरल हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘शंभाला’ ने सिनेमाघरों के बाद अब OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दी है। मुख्य भूमिका में अभिनेता आदि साईकुमार की इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था।
यह फिल्म उन दर्शकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो विज्ञान, रहस्य और अलौकिक शक्तियों के संगम वाली कहानियां पसंद करते हैं। फिल्म की कहानी दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रही थी और अब इसे घर बैठे देखा जा सकता है।
क्या है ‘शंभाला’ की कहानी?
फिल्म की कहानी 1980 के दशक के एक गांव पर आधारित है, जहां आसमान से एक विशाल चट्टान गिरने के बाद रहस्यमयी और डरावनी घटनाएं होने लगती हैं। गांव में अचानक लोगों की हत्याएं होने लगती हैं और कुछ लोग गायब हो जाते हैं, जिससे पूरे इलाके में डर का माहौल बन जाता है।
इन घटनाओं की गुत्थी सुलझाने के लिए एक जियो-साइंटिस्ट विक्रम (आदि साईकुमार) गांव पहुंचता है। विक्रम का सामना गांव के अंधविश्वास और अलौकिक शक्तियों से होता है। इसके बाद विज्ञान और आस्था के बीच एक दिलचस्प संघर्ष शुरू होता है, जिसमें विक्रम को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
बजट से दोगुनी कमाई और OTT डील
फिल्म ‘शंभाला’ का बजट लगभग 10 करोड़ रुपये बताया गया है। इसने अपने बजट से दोगुनी से भी ज्यादा कमाई करते हुए वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यह तेलुगू फिल्म बाद में 9 जनवरी को हिंदी में भी रिलीज हुई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के OTT राइट्स तेलुगू प्लेटफॉर्म Aha ने करीब 5 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। इसके अलावा, फिल्म के सैटेलाइट राइट्स भी 2 करोड़ रुपये में बेचे गए, जिससे निर्माताओं को काफी मुनाफा हुआ। फिल्म अब Aha Gold पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।
फिल्म की स्टारकास्ट और निर्देशक
इस फिल्म का निर्देशन युगंधर मुनि ने किया है। फिल्म में आदि साईकुमार के साथ अभिनेत्री अर्चना अय्यर मुख्य भूमिका में हैं। एक दिलचस्प तथ्य यह भी है कि फिल्म के हिंदी ट्रेलर को ‘कांतारा’ फेम अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने लॉन्च किया था, जिसने हिंदी दर्शकों के बीच भी फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ाई थी।





