Fri, Jan 9, 2026

कटरीना-विक्की के बच्चे के उरी से कनेक्शन पर आदित्य धर का रिएक्शन, कही ये बात

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
विक्की कौशल और कटरीना कैफ के बच्चे की पहली झलक सामने आने के बाद अब उरी डायरेक्टर ने रिएक्शन दिया है। उनका ये रिएक्शन चर्चा में आ गया है।
कटरीना-विक्की के बच्चे के उरी से कनेक्शन पर आदित्य धर का रिएक्शन, कही ये बात

बॉलीवुड इंडस्ट्री के चर्चित कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ माता-पिता बन गए हैं। कुछ समय पहले ही इस कपल ने पहले बेबी बॉय का स्वागत किया है। फैंस को नन्हे मेहमान का लंबे समय से इंतजार था और वो उसकी एक झलक देखना चाहते थे।

कपल ने अपने बच्चे की प्राइवेसी का काफी ख्याल रखा। काफी दिनों तक बच्चे को छुपा कर रखने की बाद अब बेबी की सेकंड मंथ एनिवर्सरी पर फैंस को शानदार तोहफा मिला। कपल ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने बच्चों की पहली झलक और नाम शेयर किया। अब इस पर उरी निर्देशक आदित्य धर ने रिएक्शन दिया है।

कटरीना-विक्की ने शेयर की तस्वीर

विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने बुधवार को अपने बच्चे की पहली झलक शेयर की। दोनों ने बच्चे के नन्हे हाथ की तस्वीर साझा की जिसे उन्होंने अपने हाथों में थामा हुआ था। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा “हमारी उम्मीद की किरण, विहान कौशल। दुआएं कबूल हुई, हमारी दुनिया पल भर में बदल गई। शब्दों से परे आभार।” जैसे ही बच्चे का नाम रिवील किया गया इसका कनेक्शन विक्की कौशल की फिल्म उरी से जोड़ा जाने लगा। दरअसल, इस फिल्म में उनके किरदार का नाम विहान ही था। अब इस पर आदित्य धर ने रिएक्शन दिया है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

आदित्य धर का रिएक्शन

कटरीना-विक्की के बच्चे के नाम से उरी के कनेक्शन पर अब आदित्य धर ने रिएक्ट किया है। पोस्ट के कमेंट में उन्होंने लिखा “विक्की-कटरीना बहुत-बहुत बधाई। मेरे विक्कू, स्क्रीन पर मेजर विहान शेरगिल का किरदार निभाने से लेकर अब छोटे विहान को अपने हाथों में लेने तक जिंदगी का सर्कल पूरा हो गया। आप तीनों को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद। आप बहुत अच्छे माता पिता बनने वाले हैं।”

Aditya Dhar