MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

अजय देवगन की फिल्म ने मचाया तहलका, टोटल कलेक्शन सुन उड़ जाएंगे होश

Written by:Ronak Namdev
Published:
अजय देवगन की दमदार एक्टिंग और राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी Raid 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ दिए हैं। सिर्फ 10 दिनों में फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली और अब इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 219 करोड़ तक पहुंच गया है। हाउसफुल 5 की रिलीज के बाद इसका थिएटर रन खत्म होने जा रहा है, लेकिन फिल्म ने पहले ही हिट का तमगा हासिल कर लिया है।
अजय देवगन की फिल्म ने मचाया तहलका, टोटल कलेक्शन सुन उड़ जाएंगे होश

‘Raid 2’ ने पहले ही दिन 19.25 करोड़ की कमाई कर धमाकेदार ओपनिंग ली थी। ये 2018 की ‘Raid’ की सीक्वल है और इसमें एक बार फिर अजय देवगन ने इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक का किरदार निभाया है। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, खासतौर पर नॉर्थ इंडिया के सिंगल स्क्रीन थिएटर में इसकी डिमांड बनी रही। पहले हफ्ते में फिल्म की कमाई तेजी से बढ़ी और दूसरे वीकेंड तक आते-आते फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली।

दरअसल फिल्म की स्क्रिप्ट, बैकग्राउंड म्यूज़िक और अजय की स्क्रीन प्रेज़ेंस ने दर्शकों को बांधे रखा। अब जब ‘हाउसफुल 5’ 6 जून को रिलीज होने वाली है, तो इसके बाद Raid 2 का थिएटर रन धीमा हो सकता है। मगर एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत में इसका लाइफटाइम कलेक्शन करीब 162 करोड़ तक पहुंच सकता है।

वर्ल्डवाइड कमाई में भी फिल्म सुपरहिट

देश में ही नहीं, विदेशों में भी Raid 2 को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। खासकर UAE, ऑस्ट्रेलिया, और अमेरिका में NRIs के बीच फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो Raid 2 ने अब तक कुल 219 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ये आंकड़ा फिल्म को साफ तौर पर बॉक्स ऑफिस हिट की कैटेगरी में रखता है। फिल्म ने सनी देओल की ‘जाट’, अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ और राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ जैसी फिल्मों को कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है। फिल्म के विदेश कलेक्शन से साफ है कि अजय देवगन की फैन फॉलोइंग इंटरनेशनल लेवल पर भी मजबूत है। ट्रेड पंडितों का कहना है कि अगर Raid 2 को एक हफ्ते और स्क्रीन टाइम मिल जाता, तो यह 250 करोड़ तक का आंकड़ा छू सकती थी।

अजय देवगन ने फिर दिखाया दम

दरअसल Raid 2 की कहानी एक बार फिर ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक की है, जो इस बार भ्रष्ट नेता ‘मनोहर भाई’ के खिलाफ सबसे बड़ी रेड डालता है। इस बार वाणी कपूर ने अजय की पत्नी मालिनी पटनायक की भूमिका निभाई है और उनका किरदार सादगी के साथ मजबूत दिखाया गया है। फिल्म का प्लॉट रियल केस से प्रेरित है, जो दर्शकों को ज़मीनी हकीकत से जोड़ता है। निर्देशक राज कुमार गुप्ता ने इसे ना सिर्फ थ्रिलिंग रखा है बल्कि इमोशनल एंगल भी अच्छे से पेश किया है। रितेश देशमुख की एंट्री भी फिल्म के ट्विस्ट में चार चांद लगाती है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग भी मजबूत है, जो हर फ्रेम को पावरफुल बनाती है। अजय देवगन की बॉडी लैंग्वेज, डायलॉग डिलीवरी और इंटेंस लुक्स इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत हैं। ऐसे में अगर आपने अभी तक Raid 2 नहीं देखी है, तो ये आपके लिए मिस न करने वाली फिल्म है।