Hindi News

3 साल का इंतजार खत्म! Netflix की जॉम्बी सीरीज ‘All of Us Are Dead’ सीजन 2 की वापसी, मेकर्स ने कहा- ‘GET READY’

Written by:Rishabh Namdev
Published:
साल 2022 की सुपरहिट कोरियन हॉरर-थ्रिलर सीरीज 'All Of Us Are Dead' के दूसरे सीजन का इंतजार अब खत्म हो गया है। मेकर्स ने इसकी वापसी की पुष्टि कर दी है, जिसमें पुरानी स्टारकास्ट के साथ नए चेहरे भी नजर आएंगे।
3 साल का इंतजार खत्म! Netflix की जॉम्बी सीरीज ‘All of Us Are Dead’ सीजन 2 की वापसी, मेकर्स ने कहा- ‘GET READY’

नेटफ्लिक्स की चर्चित कोरियन जॉम्बी-थ्रिलर सीरीज ‘All Of Us Are Dead’ के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। साल 2022 में रिलीज होने के बाद दुनियाभर में तहलका मचाने वाली इस सीरीज के दूसरे सीजन की आखिरकार आधिकारिक घोषणा हो गई है। लगभग तीन साल के लंबे इंतजार के बाद मेकर्स ने दूसरे सीजन की तैयारी शुरू कर दी है और फैंस को ‘GET READY’ रहने का संदेश दिया है।

यह सीरीज 2022 में OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी और रिलीज के साथ ही यह नंबर वन ट्रेंडिंग शो बन गया था। इसके पहले सीजन की सफलता के बाद से ही दर्शक बेसब्री से दूसरे भाग का इंतजार कर रहे थे। हालांकि, मेकर्स की तरफ से कोई ठोस जानकारी न मिलने से फैंस में काफी निराशा थी, जो अब खत्म हो गई है।

लौट रही है पुरानी स्टारकास्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे सीजन में कहानी को आगे बढ़ाने के लिए मुख्य किरदारों की वापसी हो रही है। इस सीजन में भी दर्शकों को कुछ पुराने और पसंदीदा चेहरे देखने को मिलेंगे।

पार्क जी-हू: पहले सीजन में यूनिवर्सिटी स्टूडेंट नाम ऑन-जो का किरदार निभाकर मशहूर हुईं पार्क जी-हू एक बार फिर अपने रोल में वापसी करेंगी।

चो यी-ह्यून: क्लास प्रेसिडेंट चोई नाम-रा के किरदार में चो यी-ह्यून भी दूसरे सीजन का हिस्सा होंगी। इस सीरीज से मिली लोकप्रियता के बाद वह ‘द मैचमेकर्स’ जैसे कई दूसरे प्रोजेक्ट्स में भी नजर आ चुकी हैं।

यून चान-यंग और लोमोन: सीरीज के अन्य लोकप्रिय कलाकार यून चान-यंग (ली चियोंग-सान) और फीमेल फैंस के बीच हार्टथ्रोब माने जाने वाले लोमोन (ली सु-ह्योक) भी अपनी भूमिकाओं में वापसी करने के लिए तैयार हैं।

कब रिलीज होगा सीजन 2?

हालांकि नेटफ्लिक्स ने 2025 में दूसरे सीजन की घोषणा कर दी थी, लेकिन इसकी रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। मेकर्स ने तारीख को लेकर चुप्पी साध रखी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और इंडस्ट्री की खबरों के मुताबिक, ‘All Of Us Are Dead’ का सीजन 2 साल 2027 की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे सकता है। बताया जा रहा है कि इस बार कहानी और भी रोमांचक होगी और इसमें कुछ नए चेहरे भी शामिल किए जाएंगे।