Hindi News

50 की उम्र में अमीषा पटेल को मिला मिस्टर परफेक्ट, जानें किसके प्यार में पड़ी एक्ट्रेस

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
अमीषा पटेल बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपनी खूबसूरती और फिटनेस से लोगों का दिल जीत लेती हैं। अब एक बार फिर उनके रिलेशनशिप को लेकर चर्चा चल रही है।
50 की उम्र में अमीषा पटेल को मिला मिस्टर परफेक्ट, जानें किसके प्यार में पड़ी एक्ट्रेस

बॉलीवुड के सितारे प्रोफेशनल जिंदगी के अलावा पर्सनल जिंदगी को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। हिंदी सिनेमा में कहीं ऐसी एक्ट्रेस है जिनकी उम्र तो बहुत है लेकिन वह अभी तक कुंवारी हैं। इनमें से एक नाम अमीषा पटेल का भी है। बॉलीवुड को कई यादगार फिल्में देने वाली अमीषा को कहो ना प्यार है और गदर जैसी फिल्मों से खूब प्यार मिला।

बॉलीवुड की फिल्मों में एक्ट्रेस को अक्सर इश्क लड़ाते हुए देखा जायज़ लेकिन उनकी रियल जिंदगी में आया प्यार कभी मुकम्मल नहीं हो सका। लेकिन अब ऐसा लग रहा है की एक्ट्रेस को अपना मिस्टर राइट मिल चुका है।

डेटिंग कर रही अमीषा पटेल

यूट्यूब अमीषा पटेल का नाम कहानी सितारों के साथ जुड़ा है लेकिन पिछले काफी दिनों से कुणाल गूमर के नाम की चर्चा हो रही है। अब हाल ही में कुणाल ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से इन दोनों की डेटिंग की चर्चा तेज हो गई है।

कुणाल की सोशल मीडिया पोस्ट

कुणाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अमीषा को बधाई दी है। बता दे की एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा में अपने 26 साल पूरे कर लिए। इस मौके पर कुणाल ने अमीषा के लिए खास सरप्राइस प्लान किया। उन्होंने अमीषा को बधाई दी और कहा कि एक्ट्रेस ने जो मुकाम हासिल किया है वह बहुत अलग है और वह इसकी सराहना करते हैं। कुंडली बताया कि हमेशा ने जो भी हासिल किया है वह उन्हें अपने दम पर मिला है। इस पोस्ट पर एक्ट्रेस ने हार्ट इमोजी से रिप्लाई किया है।

 

कई लोगों से जुड़ा है नाम

यह पहली बार नहीं है जब अमीषा पटेल के रिलेशनशिप को लेकर चर्चा हो रही है। उनका नाम अब तक कई लोगों के साथ जुड़ चुका है। पिछले साल तक बिजनेसमैन निर्माण बिरला के साथ उनके रिश्ते की चर्चा हो रही थी। कनव पूरी, विक्रम भट्ट, नेस वाडिया ही नहीं बल्कि रणबीर कपूर से भी उनका नाम जुड़ चुका है।