Sun, Dec 28, 2025

Ananya Chunky Dance: “सात समंदर पार” पर अनन्या पांडे ने लगाए ठुमके, पिता और भाई के साथ नजर आई जबरदस्त बॉन्डिंग

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
Last Updated:
Ananya Chunky Dance: “सात समंदर पार” पर अनन्या पांडे ने लगाए ठुमके, पिता और भाई के साथ नजर आई जबरदस्त बॉन्डिंग

Ananya Chunky Dance: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों किसी ने किसी बात को लेकर लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं। उनकी चचेरी बहन अलाना पांडे 16 मार्च को शादी के बंधन में बंधी है और बीते कुछ दिनों से उनके प्री वेडिंग फंक्शन चल रहे थे। एक्ट्रेस के लुक के चर्चे लगातार सोशल मीडिया पर हो रहे थे और इसी बीच उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इस शानदार वेडिंग की बात की जाए तो अपनी दुल्हन को लेने के लिए दूल्हे राजा आइवर घोड़ी पर सवार होकर पहुंचे। इस दौरान वह काफी डेशिंग लग रहे थे और उनके विदेशी दोस्त इंडियन आउटफिट में नाचते गाते नजर आ रहे थे।

सामने आया Ananya Chunky Dance

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अनन्या अपने कजिन अहान और पिता चंकी पांडे के साथ सात समंदर पार गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

व्हाइट रंग की साड़ी पहनी अनन्या का लुक काफी जबरदस्त है। पहले वह अपने भाई के साथ डांस करती नजर आ रही हैं और फिर चंकी पांडे की वहां एंट्री होती है और वह जमकर ठुमके लगाते हैं।

फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

अनन्या और चंकी पांडे की जबरदस्त बॉन्डिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर अलग-अलग रिएक्शन देते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा पिता और बेटी की जबरदस्त जोड़ी। दूसरे यूजर ने लिखा नंबर वन सुपर गर्ल, आपके डैड हीरो है। इसके अलावा और भी कई कमेंट वीडियो पर सामने आ रहे हैं और लोग पिता और बेटी की इस बॉन्डिंग की तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Ananya Panday का वर्क फ्रंट

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह फिल्म लाइगर में नजर आई थी। इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा को देखा गया था लेकिन मूवी का बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई थी।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

अब अनन्या जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ ड्रीम गर्ल 2 में नजर आने वाली हैं। एक बार फिर आयुष्मान पूजा बनकर लोगों का दिल बहलाते हुए नजर आएंगे। यह मूवी 7 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की जाएगी।