Hindi News

Avengers Doomsday में नजर आएगा सुपरहीरोज का जखीरा, ब्लैक पैंथर सहित ये किरदार आएंगे नजर

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
एवेंजर्स डूम्सडे का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। अब फिल्म का दूसरा टीजर रिलीज कर दिया गया है। इसे देखने के बाद फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है।
Avengers Doomsday में नजर आएगा सुपरहीरोज का जखीरा, ब्लैक पैंथर सहित ये किरदार आएंगे नजर

कुछ दिनों पहले ही मार्वल स्टूडियो की बहुचर्चित फिल्म एवेंजर्स डूम्सडे का शानदार टीजर रिलीज किया गया है। इस वीडियो से साफ हो गया था की फिल्म में एक्स मैन की वापसी होने वाली है। दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर काफी उत्साह है और इसी बीच एक नया टीजर सामने आ गया है।

इस वीडियो को देखकर साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हॉलीवुड सुपरस्टार रॉबर्ट डॉनी जुनियर की इस फिल्म में सुपर हीरोज का जखीरा देखने को मिलने वाला है। इसमें ब्लैक पैंथर और फैंटास्टिक फोर जैसे नाम भी शामिल है। चलिए इस टीजर पर जरा नजर डाल लेते हैं।

एवेंजर्स डूम्सडे में सुपरहीरोज की एंट्री

मार्वल स्टूडियो के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एवेंजर्स डूम्सडे का लेटेस्ट टीजर रिलीज किया गया है। इसकी शुरुआत नई ब्लैक पैंथर से हो रही है जो मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में शूरी के किरदार के तौर पर प्रसिद्ध है।

इस टीजर में टेनोच ह्यूर्टा भी नजर आ रहे हैं, जिन्हे टैलोकैनिल के साथ देखा गया। इतना ही नहीं फैंटास्टिक फोर के थिंग की मौजूदगी ने दर्शकों के रोमांच को बढ़ा दिया है। वीडियो के आखिर में ब्लैक पैंथर और फैंटास्टिक फोर की कन्फर्मेशन देखने को मिल रही है। इस शानदार अवेंजर्स सीरीज का यह हिस्सा और भी धांसू होने वाला है। इसे देखने के लिए फैंस की उत्सुकता भी बढ़ चुकी है। आपको बता दें कि इसमें कैप्टन अमेरिका, थोर, एक्स मैन और मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के दिग्गज सुपरहीरोज नजर आएंगे।

डूम्सडे का आएगा सीक्वल

एवेंजर्स डूम्सडे को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। भारतीय दर्शक भी मार्वल यूनिवर्स की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 18 दिसंबर को इस दुनिया भर के सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा। केवल यही नहीं इसकी अगली किस्त एवेंजर्स सीक्रेट वॉर्स 17 दिसंबर 2027 को बड़े पर्दे पर पेश की जाएगी।