Hindi News

बी-प्राक को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी, 10 करोड़ की फिरौती को लेकर मचा हड़कंप

Written by:Bhawna Choubey
Published:
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का डर एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री तक पहुंचा है। पंजाबी सिंगर बी-प्राक के करीबी दोस्त दिलनूर को विदेश से धमकी भरा कॉल आया, जिसमें 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई। पुलिस जांच में जुटी है।
बी-प्राक को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी, 10 करोड़ की फिरौती को लेकर मचा हड़कंप

पिछले कुछ सालों में पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री ने जितनी ऊंचाइयां देखी हैं, उतनी ही गंभीर चुनौतियों का भी सामना किया है। स्टेज की रोशनी और तालियों के बीच अब डर और धमकियों की परछाईं साफ नजर आने लगी है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम अब सिर्फ अपराध की दुनिया तक सीमित नहीं रहा बल्कि यह नाम सिंगर्स और कलाकारों के लिए भी चिंता का विषय बन चुका है।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से लगातार पंजाबी कलाकारों को धमकियां मिलने की खबरें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में अब मशहूर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर बी-प्राक का नाम सामने आया है। उनके करीबी दोस्त और गायक दिलनूर को विदेश से एक धमकी भरा फोन आया, जिसने पूरे म्यूजिक जगत में हलचल मचा दी है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग और पंजाबी इंडस्ट्री का डरावना कनेक्शन

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पिछले कुछ वर्षों में भारत के सबसे चर्चित आपराधिक गिरोहों में शामिल हो चुका है। इस गैंग का नाम सबसे ज्यादा तब चर्चा में आया, जब पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली गई। इसके बाद यह साफ हो गया कि यह गिरोह अब सीधे-सीधे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को निशाना बना रहा है।

हनी सिंह, एपी ढिल्लों, मनकीरत औलख जैसे बड़े कलाकारों को धमकियां मिल चुकी हैं। इन घटनाओं ने यह संदेश दिया कि लोकप्रियता और सफलता के साथ खतरे भी बढ़ते जा रहे हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी अब केवल खबर नहीं, बल्कि इंडस्ट्री की एक कड़वी सच्चाई बनती जा रही है।

जानें क्या है पूरा मामला?

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पंजाबी गायक दिलनूर को एक विदेशी नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले शख्स ने खुद को आरजू बिश्नोई बताया। फोन पर उसने साफ शब्दों में कहा कि दिलनूर, बी-प्राक तक यह संदेश पहुंचा दें कि उन्हें 10 करोड़ रुपये की फिरौती देनी होगी। धमकी देने वाले ने यह भी कहा कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। यह सुनकर दिलनूर घबरा गए और उन्होंने तुरंत मोहाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विदेशी नंबर से लगातार कॉल

दिलनूर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 5 जनवरी को उनके पास विदेश से दो कॉल आए थे, जिन्हें उन्होंने रिसीव नहीं किया। अगले दिन यानी 6 जनवरी को एक और विदेशी नंबर से कॉल आया। जब उन्होंने कॉल उठाया, तो सामने वाले की आवाज और बातचीत उन्हें संदिग्ध लगी, जिसके बाद उन्होंने फोन काट दिया। फोन काटते ही दिलनूर के मोबाइल पर एक वॉइस मैसेज आया। यह मैसेज बेहद डराने वाला था। ऑडियो में साफ तौर पर कहा गया कि एक हफ्ते के अंदर 10 करोड़ रुपये नहीं दिए गए, तो बी-प्राक को नुकसान पहुंचाया जाएगा। इसी वॉइस मैसेज के आधार पर पुलिस ने केस को गंभीर मानते हुए जांच तेज कर दी है।

मोहाली पुलिस की कार्रवाई

मामला सामने आते ही एसएसपी मोहाली के निर्देशन में जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कॉल किस देश से आया था, नंबर किसके नाम पर रजिस्टर्ड है और क्या इसका सीधा संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है। साइबर सेल को भी इस केस में शामिल किया गया है। कॉल डिटेल रिकॉर्ड, वॉइस मैसेज की फोरेंसिक जांच और इंटरनेशनल एजेंसियों से संपर्क किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी भी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी, लेकिन मामले को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है।