Hindi News

श्रेयस तलपड़े से रानी मुखर्जी तक, बॉलीवुड सितारों ने इस तरह मनाई मकर संक्रांति

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
मकर संक्रांति के मौके पर बॉलीवुड सितारों ने सिर्फ पतंग नहीं उड़ाई, बल्कि अपने दिल की बातें भी साझा कीं। श्रेयस तलपड़े की भावुक यादें हों या रानी मुखर्जी का गुजराती रंग हर कहानी में त्योहार की गर्माहट साफ झलकी।
श्रेयस तलपड़े से रानी मुखर्जी तक, बॉलीवुड सितारों ने इस तरह मनाई मकर संक्रांति

मकर संक्रांति का नाम आते ही पतंग, तिल-गुड़, धूप भरी सुबह और परिवार के साथ बिताए पल याद आ जाते हैं। यह त्योहार सिर्फ मौसम के बदलने का संकेत नहीं देता, बल्कि नई शुरुआत और अपनों के साथ जुड़ने का मौका भी देता है। आम लोगों की तरह बॉलीवुड सितारे भी इस दिन अपनी व्यस्त जिंदगी से थोड़ा वक्त निकालकर यादों और रिश्तों में लौटते नजर आए।

इस साल भी बॉलीवुड सितारों की मकर संक्रांति खास रही। किसी के लिए यह दिन पिता की यादों से जुड़ा रहा, तो किसी ने पर्यावरण को लेकर अपनी सोच साझा की। वहीं कुछ सितारों ने काम के बीच भी इस त्योहार की खुशियों को खुलकर जिया।

श्रेयस तलपड़े और मकर संक्रांति

श्रेयस तलपड़े ने अपनी सबसे खास मकर संक्रांति की याद वडोदरा से जुड़ी बताई। हर साल पूरा परिवार वहां जाता था। सुबह आठ बजे से लेकर रात तक छतों पर पतंगों की भरमार रहती थी। आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से भर जाता था और शाम होते-होते कैंडल बैलून उड़ते नजर आते थे। उनके लिए यह सिर्फ त्योहार नहीं, बल्कि परिवार के साथ बिताया गया सबसे कीमती वक्त था। आज जब वह इन यादों को याद करते हैं, तो चेहरे पर हल्की मुस्कान और आंखों में नमी साफ दिखाई देती है।

डेजी शाह की मकर संक्रांति

डेजी शाह की मकर संक्रांति बचपन की मीठी यादों से शुरू होती है। वह बताती हैं कि पहले वह अपने पापा के साथ पतंग उड़ाया करती थीं। छत पर रिश्तेदारों की भीड़ होती थी, हंसी-मजाक चलता था और पूरा दिन कब गुजर जाता था, पता ही नहीं चलता था। लेकिन समय के साथ उनकी सोच बदली है। अब डेजी को पतंग उड़ाने से पक्षियों और जानवरों को होने वाले नुकसान की चिंता सताती है। वह खुले तौर पर कहती हैं कि खतरनाक डोर से कई पक्षी घायल हो जाते हैं। इसलिए वह पतंग उड़ाने के खिलाफ अपनी बात रखती हैं।

रानी मुखर्जी ने गुजरात में मनाई मकर संक्रांति

रानी मुखर्जी की मकर संक्रांति इस बार खास रही। वह अपनी फिल्म ‘मर्दानी 3’ के प्रमोशन के सिलसिले में गुजरात पहुंचीं। अहमदाबाद में उन्होंने पतंग उड़ाई और वहां के लोगों के साथ त्योहार का आनंद लिया। रानी मुखर्जी ने कहा कि मकर संक्रांति जैसे शुभ दिन पर गुजरात में होना उनके लिए बहुत खास अनुभव है। साथ ही, उनकी फिल्म को मिल रहा प्यार इस खुशी को और बढ़ा देता है। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किए गए।