Hindi News

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ अब OTT पर देगी दस्तक, जानें रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म

Written by:Rishabh Namdev
Published:
फरहान अख्तर की वॉर-ड्रामा फिल्म '120 बहादुर' अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। सिनेमाघरों में असफल रही यह फिल्म 16 जनवरी से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। यह फिल्म 1962 के रेजांग ला युद्ध की सच्ची घटना पर आधारित है।
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ अब OTT पर देगी दस्तक, जानें रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म

बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर की वॉर-ड्रामा फिल्म ‘120 बहादुर’ अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है। जिन दर्शकों ने इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देखा था, वे अब इसे घर बैठे देख सकेंगे। यह फिल्म 16 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी।

पहले यह फिल्म प्राइम वीडियो पर रेंट पर उपलब्ध थी, लेकिन अब सब्सक्राइबर्स इसे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के देख पाएंगे। फिल्म को सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को खींचने में नाकाम रही थी।

1962 के युद्ध की सच्ची कहानी

फिल्म ‘120 बहादुर’ 1962 में हुए रेजांग ला के ऐतिहासिक युद्ध की सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह का दमदार किरदार निभाया था, जिनके शौर्य और बलिदान की कहानी आज भी प्रेरणा देती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे भारतीय सेना के मुट्ठी भर जवानों ने चीनी सेना का डटकर मुकाबला किया था।

बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला था जादू

सोशल मीडिया पर तारीफों के बावजूद ‘120 बहादुर’ का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर काफी निराशाजनक रहा। sacnilk.com के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने भारत में केवल 17.85 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। वहीं, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 23.6 करोड़ रुपये रहा। भारत में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 21.6 करोड़ रुपये था।

फिल्म की कास्ट और IMDb रेटिंग

‘120 बहादुर’ का निर्देशन रजनीश घई ने किया है। फिल्म में फरहान अख्तर के अलावा स्पर्श वालिया और विवान भाटेना जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म को ट्रिगर हैप्पी, एक्सेल एंटरटेनमेंट और इकिगाई मोशन पिक्चर्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस वॉर-ड्रामा फिल्म को IMDb पर 7.2 की अच्छी रेटिंग मिली है।