MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

“मूड़-मूड़ के ” म्यूजिक वीडियो का पहला पोस्टर जैकलीन के किया शेयर , दिखी हॉट अंदाज में

Published:
“मूड़-मूड़ के ” म्यूजिक वीडियो का पहला पोस्टर जैकलीन के किया शेयर , दिखी हॉट अंदाज में

मुंबई , डेस्क रिपोर्ट।  जल्द ही जैकलीन फर्नांडीज का एक नया म्यूजिक  वीडियो आने वाला , जिसमें वो अलग अंदाज में दिखाई देंगी । जिसमें 365 दिन  में काम कर चुके , अभिनेता माइकल मोरोन भी शामिल हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर “मुड़ मुड़ के”  नामक म्यूजिक वीडियो का पहला पोस्टर साझा किया हैं ।  बता दें कि गाने को नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने गाया है। साथ ही साथ  वीडियो का पहला टीजर 8 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। जैकलीन के इस लुक से फैंस काफी आकर्षित हुये ।

यह भी पढ़े … Gold Silver Price Today: चांदी के भाव गिरे, जानें 10 ग्राम सोने की कीमत, ये है ताजा अपडेट

फर्स्ट लुक पोस्टर में माइकल और  जैकलीन एक दूसरे को को गले लगाते नजर आ रही हैं। जैकलीन काले रंग के कॉस्ट्यूम्स पहनी हुई है। पोस्टर को साझा करते हुए, जैकलीन ने इंडियन म्यूजिक  एलबम  में माइकल का स्वागत किया। उन्होंने लिखा, “ब्रेकिंग द हॉट न्यूज !! अंतरराष्ट्रीय सनसनी @iammichelemorroneofficial के साथ मेरे आगामी संगीत वीडियो का पहला लुक। इंडियन म्यूजिक एलबम  में आपका स्वागत है! यह यहां वॉर्म  हो रहा है! @desimusicfactory का नया गाना #MudMudKe  8 फरवरी को आउट होगा ।  माइकल ने भी  जैकलीन के  पोस्ट का जवाब दिया।

 

 

माइकल ने भी  अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्टर भी साझा किया और लिखा, “इंडिया हियर आइ कम ! अब आप मेरे आने वाले म्यूजिक वीडियो का फर्स्ट लुक @jacquelinef143 के साथ @desimusicfactory के लेटेस्ट सॉन्ग #MudMudKe टीजर आउट 8 तारीख को देख सकते हैं। फरवरी के। बने रहें।