Fri, Dec 26, 2025

करिश्मा और करीना ने जमकर खाया केक, इस तरह लिया वीकेंड का मजा

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Last Updated:
करिश्मा और करीना ने जमकर खाया केक, इस तरह लिया वीकेंड का मजा

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। करिश्मा कपूर और करीना कपूर बहनें होने के साथ आपस में बहुत अच्छी दोस्त भी हैं। उनकी ये बॉन्डिंग अक्सर नजर आती है। वे एक दूसरे के साथ काफी क्वालिटी और फन टाइम स्पेंड करती हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें ये दोनों बहनें काफी मौज मस्ती कर रही हैं।

Video : विराट कोहली ने अनुष्का से कहा “ये चांद सा रोशन चेहरा,” फिर हुआ ये…

इस वीडियो में करिश्मा और करीना जमकर केक और चिकन का लुत्फ उठाते नजर आ रही हैं। ये दोनों सारी डाइटिंग की फिक्र को परे हटाकर खूब मजे से खाने का मजा ले रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि दोनों ही प्लेट में बड़ा सा केक का पीस इन्जॉय कर रही हैं। इसके बाद एक छोटे से गैप से दिखाया गया है कि खाने के थोड़ी ही देर बाद दोनों आलस में सोफे पर पसर जाती हैं। इस मजेदार वीडियो के साथ करीना ने कैप्शन लिखा है “मेरा ये मतलब होता है जब मैं कहती हूं लोलो और मैंने शानदार वीकेंड इन्जॉय किया।” इस वीडियो को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।