Hindi News

इस दिन सिनेमाघरों में गूंजेगी किंग की दहाड़, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने रिलीज डेट पर दिया अपडेट

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
शाहरुख खान की फिल्म किंग को लेकर एक अपडेट सामने आई है। फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे दर्शकों को डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने हिंट दिया है।
इस दिन सिनेमाघरों में गूंजेगी किंग की दहाड़, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने रिलीज डेट पर दिया अपडेट

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान लंबे समय से अपनी फिल्म किंग को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 2018 में उनकी फिल्म जीरो फ्लॉप हुई थी इसके बाद वह 5 साल तक ब्रेक पर थे। फिल्में देखने के लिए बेताब हो गए थे लेकिन जब उन्होंने वापसी की तो एक के बाद एक पठान, जवान और डंकी तीनों फिल्में हिट साबित हुई।

साल 2023 में बैक टू बैक हिट देने के बाद किंग खान अपनी आने वाली फिल्मों की तैयारी में लगे हुए थे। किंग उनकी मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्मों में से एक है। एक्टर के बर्थडे पर इसका टाइटल रिवील वीडियो रिलीज किया गया था जो दर्शकों को बहुत पसंद आया था। अब फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे दर्शकों का इंतजार भी खत्म हो गया है। दरअसल, इसे लेकर एक अपडेट सामने आई है।

किंग को लेकर अपडेट

पठान के बाद सिद्धार्थ आनंद को शाहरुख खान की किंग भी डायरेक्ट करते हुए देखा जा रहा है। हाल ही में उन्होंने एक्स पर फैंस को टीज करते हुए रिलीज को लेकर हिंट दिया है। उन्होंने एक के बाद एक दो पोस्ट शेयर की। एक ट्वीट में लिखा एंड और दूसरे में लिखा द डेट।

 

 

कब आएगी फिल्म

सिद्धार्थ आनंद की इस पोस्ट को देखने के बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि मेकर्स जल्द ही रिलीज डेट अनाउंस कर सकते हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है की 25 दिसंबर के आसपास इसे बड़े पर्दे पर पेश किया जा सकता है। हालांकि, जब तक आधिकारिक अनाउंसमेंट नहीं होती तब तक कुछ भी कह पाना मुश्किल है।

नजर आएंगे ये सितारे

शाहरुख खान की इस गैंगस्टर ड्रामा में उनके साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। इस फिल्म से सुहाना खान पहली बार बड़े पर्दे पर एंट्री करने जा रही हैं। इसके अलावा रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, अरशद वारसी, अनिल कपूर और राघव जुयाल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।