Hindi News

जय भानुशाली से तलाक के बाद इस रियलिटी शो में नजर आएंगी Mahhi Vij, ‘सहर’ को कहेंगी अलविदा?

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
लंबे समय के बाद सहर से टीवी पर वापसी करने वाली माही विज रियलिटी शो का हिस्सा बन सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा गया।
जय भानुशाली से तलाक के बाद इस रियलिटी शो में नजर आएंगी Mahhi Vij, ‘सहर’ को कहेंगी अलविदा?

टेलीविजन एक्ट्रेस माही विज पिछले कुछ दिनों से जय भानुशाली के साथ अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच उन्होंने सीरियल सहर होने को है से टीवी पर वापसी की है। वही अब ये खबर सामने आ रही है कि वह इस शो को छोड़ सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया जा रहा है कि वह एक रियलिटी शो का हिस्सा बन सकती है।

खबरों के मुताबिक माही विज रियलिटी शो ‘द 50’ का हिस्सा बन सकती हैं। हाल ही में उन्हें एंडेमोल के ऑफिस में देखा गया जिसके बाद से यह चर्चा होने लगी है। हालांकि, अभिनेत्री और चैनल दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उनके नए प्रोजेक्ट के बारे में सुनकर फैंस काफी उत्साहित हैं।

रियलिटी शो में नजर आएंगी माही

टेलीविजन पर जब माही ने वापसी की तो दर्शकों ने उन्हें पूरे दिल से अपनाया। लंबे समय के बाद उन्हें स्क्रीन पर देखकर फैंस काफी खुश दिखाई दिए। इमोशनल सीन में उनकी एक्टिंग को सोशल मीडिया पर खूब सराहा गया। उनकी सादगी भरी नेचुरल परफॉर्मेंस लोगों को बहुत पसंद आई। अपनी भूमिका से उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह इतने सालों से टीवी के लोकप्रिय चेहरों में से एक क्यों हैं।

दुबई में वेकेशन

एक्ट्रेस को हाल ही में दुबई में भी देखा गया था। अपने शो की शूटिंग से ब्रेक लेकर वह बेटी के साथ क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए यहां पर पहुंची थी। अपनी पर्सनल जिंदगी की मुश्किलों को कॉन्फिडेंस के साथ संभालने को लेकर वह अक्सर चर्चा में रहती हैं। ऐसे में अगर वह ‘द 50’ का हिस्सा बनती हैं, तो फैंस के लिए उन्हें देखना काफी उत्साहित होगा। वैसे अभी ये केवल खबरें हैं, जो सच होती है या नहीं ये आने समय में पता चलेगा।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahhi Vinod Vij (@mahhivij)

क्या है द 50

इस रियलिटी शो की बात करें तो यह कलर्स और जियो हॉटस्टार पर अगले महीने से शुरू किया जाएगा। अब तक आए शोज से इसका फार्मेट काफी अलग है। जनता इसमें कंटेस्टेंट को बचाने के लिए वोट नहीं करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंटेस्टेंट को पहले फिजिकल टास्क जीतने होंगे और जीतने वाली टीम के लोग वोट करेंगे कि हारने वाली टीम में से किसे घर जाना चाहिए। द लायन नाम का एक नकाबपोश शख्स इस पूरे गेम को कंट्रोल करने वाला है। इस नकाब के पीछे कौन है, ये चर्चा लगातार जारी है।