MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

मात्र 13 साल की उम्र में हीरोइन बनी थी यह एक्ट्रेस, अपने ही सगे भाई के साथ किया था रोमांस, याददाश्त भी खोई!

Written by:Ronak Namdev
Published:
Meenu Mumtaz ने मात्र 13 साल की ही उम्र में फिल्मों में अपना कदम रख लिया था, लेकिन अपने भाई मोहम्मद के साथ एक रोमांस वाले सीन ने मचा दिया था बॉलीवुड में बवाल। चलिए जानते हैं क्या था पूरा किस्सा।
मात्र 13 साल की उम्र में हीरोइन बनी थी यह एक्ट्रेस, अपने ही सगे भाई के साथ किया था रोमांस, याददाश्त भी खोई!

बॉलीवुड की चमक-धमक भरी दुनिया में कुछ कहानियां ऐसी भी होती हैं जो सुर्खियां बटोर लेती हैं। Meenu Mumtaz की कहानी भी कुछ ऐसी ही लगती है। वह सिर्फ 13 साल की उम्र में हीरोइन बन रही थीं, लेकिन हावड़ा ब्रिज के गाने में उन्होंने अपने ही भाई के साथ रोमांस किया था, जिसकी वजह से लोगों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा था। लोग सड़कों पर उतर आए और मीनू को फिल्मों से हटाने की मांग करने लगे।


यह 1950 के दशक की बात है जब मीनू ने अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए फिल्मों का रुख लिया था। यदि आप पुराने जमाने की बॉलीवुड गॉसिप को पसंद करते हैं तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए।
मीनू का असली नाम मल्लिका बेगम था और वह मशहूर कॉमेडियन महमूद की बहन थीं। उनके पिता भी एक डांसर थे, लेकिन शराब की लत की वजह से उनका करियर बर्बाद हो चुका था। मीनू ने छोटी सी उम्र में ही डांस सीख लिया और फिल्मों में कदम रख लिया। बाद में उनकी शादी, मां बनने की कहानी और विदेश शिफ्ट होने वाली बातों ने काफी सुर्खियां बटोरीं।

भाई-बहन का रोमांस बन गया मुसीबत


Meenu Mumtaz ने छोटी उम्र में फिल्मों में काम करना तो शुरू कर दिया था, लेकिन उनके परिवार की हालत भी खराब थी और उनकी मां भी उनके इस कदम के खिलाफ थीं। लेकिन मीनू ने हिम्मत दिखाई और अपना नाम बनाया।
1958 में हावड़ा ब्रिज के गाने “गोरा रंग चुनरिया काली” में उन्हें अपने भाई के साथ रोमांटिक सीन करना था। मीनू ने पैसों की कमी के चलते यह सीन कंप्लीट किया, लेकिन गाना रिलीज होने के बाद ही खलबली मच गई। लोगों ने भाई-बहन के ऑन-स्क्रीन रोमांस को लेकर बवाल मचा दिया, जिसके साथ ही यह भी डिमांड की गई कि मीनू और मोहम्मद को माफी मांगनी चाहिए और बॉलीवुड से बैन कर देना चाहिए।

मां बनने के बाद याददाश्त का नुकसान, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़


1963 में मीनू ने डायरेक्टर एस. अली अकबर से शादी की और फिर फिल्मों को अलविदा कह दिया था। हालांकि कुछ कॉन्ट्रैक्ट पूरे करने के लिए उन्होंने अपनी गर्भावस्था में ही शूटिंग की। मीनू के चार बच्चे हुए, लेकिन मां बनने के बाद एक समय ऐसा आया जब उनकी याददाश्त तक चली गई। यह समय उनके जीवन का सबसे मुश्किल दौर था, जिसने उनके परिवार को हिला कर रख दिया था।
बाद में वह ठीक हो गईं, लेकिन इस घटना ने उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया था। हालांकि मीनू शादी के बाद विदेश शिफ्ट हो गईं और गुमनाम जिंदगी बिताने लगीं।