Sun, Dec 28, 2025

न्यू ईयर पार्टी के बाद लड़खड़ाते हुए गिरी मौनी रॉय, वीडियो वायरल

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
न्यू ईयर का जश्न मनाने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ बाहर निकल रही थी, इसी बीच उनकी हालत बिगड़ गई और वह अचानक लड़खड़ा कर गिर गई।
न्यू ईयर पार्टी के बाद लड़खड़ाते हुए गिरी मौनी रॉय, वीडियो वायरल

Mouni Roy : इंडियन फिल्म एक्ट्रेस मौनी रॉय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो कि न्यू ईयर पार्टी का बताया जा रहा है। जैसे हर कोई नए साल का बड़े ही जश्न के साथ स्वागत कर रहा था, वैसे ही मौनी रॉय भी अपनी बेस्ट फ्रेंड दिशा पटानी और अपने पति सूरज नांबियार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रही थी, लेकिन बाहर उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

न्यू ईयर का जश्न मनाने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ बाहर निकल रही थी, इसी बीच उनकी हालत बिगड़ गई और वह अचानक लड़खड़ा कर गिर गई।

वीडियो वायरल

इसे देखकर आसपास खड़े सभी लोग काफी ज्यादा हैरान हो गए और यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कार तक पहुंचाने के लिए उन्हें उनकी फ्रेंड और पति सहारा दे रहे हैं। ड्रेस को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह किसी पार्टी से बाहर निकल रहे थे।

यूजर्स ने किया कमेंट

वहीं, यूजर्स लगातार वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि जब सह नहीं पाए तो इतना पीते ही क्यों हो, तो कुछ फैंस कमेंट कर रहे हैं वह ठीक है कि नहीं।

फिल्मी करियर

टेलीविजन धारावाहिक से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री को असली पहचान नागिन सीरियल से मिली। जिसमें उन्होंने काफी दमदार किरदार निभाया था। जिस कारण उन्हें घर-घर में पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली। फिर वह गोल्ड, ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है। मौनी को पेंटिंग करना, किताबें पढ़ना और ट्रैवल करना काफी ज्यादा पसंद है। इसके अलावा, वह अक्सर अपनी फ्रेंड दिशा पटानी के साथ नजर आती हैं।