MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

मोस्ट अंडररेटेड है 1 घंटे 49 मिनट की ये फिल्म, इस OTT पर देखें, IMDb से मिली है 8.1 की गजब रेटिंग

Written by:Rishabh Namdev
Published:
अक्सर टीवी से ज्यादा ओटीटी पर वेब सीरीज़ और फिल्में लोग देखना पसंद करते हैं। वीकेंड पर तो इनकी डिमांड और भी ज्यादा हो जाती है। इसीलिए आज हम आपको एक ऐसी अंडररेटेड मूवी के बारे में बता रहे हैं, जिसकी कहानी आपको झकझोर कर रख देगी। चलिए जानते हैं इस फिल्म के बारे में।
मोस्ट अंडररेटेड है 1 घंटे 49 मिनट की ये फिल्म, इस OTT पर देखें, IMDb से मिली है 8.1 की गजब रेटिंग

वीकेंड बस आने ही वाला है। इस दौरान ओटीटी पर फिल्में और सीरीज़ देखने वालों की भीड़ रहती है, लेकिन इन लोगों की सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है कि वे ऑनलाइन आखिर देखें क्या और क्या नहीं। ऐसे में आज हम आपको ओटीटी पर एक मोस्ट अंडररेटेड फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसकी डेढ़ घंटे की कहानी आपके दिल को छू जाएगी।

यही कारण है कि इस फिल्म को इंटरनेट मूवी डेटाबेस (IMDb) की ओर से 8.1 की पॉजिटिव रेटिंग मिली है। चलिए जानते हैं कि आखिर किस फिल्म की बात हो रही है, इस फिल्म की कहानी क्या है और इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।

क्या है फिल्म की कहानी?

दरअसल, ओटीटी पर ऐसी कई फिल्में हैं जो जातिवाद और समाज की कुरीतियों को लेकर बनाई गई हैं। समय-समय पर हिंदी सिनेमा जगत में ऐसी फिल्में आती रही हैं। आज इस खबर में हम जिस मूवी के बारे में आपको बता रहे हैं, वह भी कुछ ऐसी ही कहानी को दिखाती है। फिल्म में दिखाया गया है कि दो जवान लड़का-लड़की एक-दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन जातीय समुदाय अलग होने के कारण उनका प्यार परवान नहीं चढ़ पाता। वहीं दूसरी ओर, लड़की विवाह से पहले यौन संबंध बनाने की वजह से बदनामी झेलती है। इस फिल्म की कहानी बेहद ही शानदार है। अगर आप एक बार इस फिल्म को देखना शुरू करेंगे, तो अंत तक आपकी नजरें स्क्रीन से नहीं हटेंगी।

जानिए फिल्म का नाम

जिस फिल्म के बारे में हम बात कर रहे हैं, वह 2015 में रिलीज़ हुई फिल्म मसान है। इस फिल्म में विक्की कौशल, श्वेता त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा और संजय मिश्रा जैसे अनुभवी कलाकार हैं। मसान बॉलीवुड की अंडररेटेड फिल्मों में गिनी जाती है, जो एक ऐसे मुद्दे की कहानी को बयां करती है जिस पर समाज में अलग-अलग मत रखे जाते हैं। अगर आपने अब तक इस मूवी को नहीं देखा है, तो आप इसे जियो सिनेमा या हॉटस्टार पर देख सकते हैं। वाकई में यह सिनेमा की एक बेहतरीन पेशकश है।

यही वह फिल्म है जिसने विक्की कौशल को करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट दिया। इस फिल्म के बाद से ही उनका करियर बदल गया और उनके पास बड़ी-बड़ी फिल्मों के ऑफर आने लगे। आज विक्की कौशल मसान को अपने लिए सबसे लकी फिल्म मानते हैं।