बॉलीवुड में अक्सर देखा जाता है कि किसी फिल्म के हिट होते ही सितारे टीवी, सोशल मीडिया और इंटरव्यू में छा जाते हैं। लेकिन अक्षय खन्ना हमेशा से बाकी कलाकारों से अलग रहे हैं। उनकी फिल्म ‘धुरंधर’ जबरदस्त हिट हुई, फिर भी न तो वे प्रमोशन में दिखे और न ही सोशल मीडिया पर अपनी तारीफ करते नजर आए। इसके बजाय अक्षय खन्ना अपने अलीबाग वाले बंगले में शांत तरीके से अपनी निजी जिंदगी जीते नजर आए। आजकल हर जगह अक्षय खन्ना की चर्चा हो रही है। फिल्म ‘धुरंधर’ में उन्होंने रहमान डकैत का रोल निभाया, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया। उनका अभिनय इतना सधा हुआ और गंभीर था कि दर्शकों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी उनकी तारीफ कर रहे हैं।
‘धुरंधर’ की सफलता और रहमान डकैत का असर
फिल्म ‘धुरंधर’ अक्षय खन्ना के करियर की खास फिल्मों में शामिल हो गई है। इस फिल्म ने सिर्फ पैसा ही नहीं कमाया, बल्कि लोगों के दिलों पर भी असर डाला। रहमान डकैत के किरदार में अक्षय खन्ना ने बहुत शांत और गंभीर अंदाज में काम किया। उन्होंने ज्यादा चीख-चिल्लाकर नहीं, बल्कि अपनी आंखों और हाव-भाव से भावनाएं दिखाईं, जिससे लोग उनसे जुड़ गए। फिल्म का गाना ‘फा9ला’ भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इस गाने में अक्षय खन्ना की मौजूदगी ने उनके किरदार को और मजबूत बना दिया।
मीडिया से दूरी और अलीबाग में सादा जीवन
अक्षय खन्ना उन कलाकारों में से हैं जो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। वे न तो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और न ही अपनी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा बातें करते हैं। उन्हें कैमरों से ज्यादा शांति पसंद है। यही वजह है कि उन्होंने मुंबई की भीड़भाड़ से दूर अलीबाग को अपना घर बनाया है।अलीबाग में अक्षय खन्ना बहुत सादा जिंदगी जीते हैं। वे वहां किताबें पढ़ते हैं, प्रकृति के बीच समय बिताते हैं और खुद के साथ वक्त गुजारते हैं।
अक्षय खन्ना के घर हुआ वास्तु शांति हवन
फिल्म ‘धुरंधर’ की सफलता के बाद अक्षय खन्ना ने अपने अलीबाग वाले घर में वास्तु शांति हवन कराया। इस पूजा का मकसद घर में शांति और अच्छी ऊर्जा बनाए रखना है। अक्षय खन्ना के घर हुई इस पूजा की जानकारी पुजारी शिवम म्हात्रे ने इंस्टाग्राम पर दी। उन्होंने बताया कि उन्हें अक्षय खन्ना के घर पूजा कराने का मौका मिला। उन्होंने अक्षय के शांत स्वभाव, सादगी और अच्छी सोच की जमकर तारीफ की।





