शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की आने वाली फिल्म ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट उस वक्त सुर्खियों में आ गया, जब दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गए। बताया जा रहा है कि वह करीब एक घंटे तक इंतजार कराए जाने से नाराज थे। बाद में फिल्म के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने इस पूरी घटना पर अपनी बात रखी।
ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी, लेकिन नाना पाटेकर की नाराजगी ने सबका ध्यान खींच लिया। उनके जाने के बाद विशाल भारद्वाज ने मंच से ही इस बारे में जानकारी दी और नाना के इस व्यवहार को उनका ‘सिग्नेचर स्टाइल’ बताया।
‘यह ही उन्हें नाना पाटेकर बनाता है’
विशाल भारद्वाज ने नाना पाटेकर के जाने की वजह बताते हुए कहा कि उनकी और नाना की दोस्ती 27 साल पुरानी है, लेकिन उन्होंने पहली बार साथ काम किया है।
“नाना यहां से चले गए हैं। उनके अंदर वो स्कूल का बदमाश बच्चा है, जो सबको बुली करता है, सबसे ज्यादा एंटरटेन करता है और जिसके साथ सब रहना चाहते हैं। वो अपने सिग्नेचर स्टाइल में उठे और बोले, ‘एक घंटा मुझे इंतजार करवाया, मैं जा रहा हूं।’ हमें कुछ बुरा नहीं लगा क्योंकि हम जानते हैं कि यही है जो उन्हें नाना पाटेकर बनाता है।” — विशाल भारद्वाज, डायरेक्टर
विशाल ने यह भी कहा कि अगर नाना पाटेकर मंच पर होते तो बहुत अच्छा होता, लेकिन उनके इस अंदाज से टीम को कोई हैरानी नहीं हुई।
दमदार है ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर
इस घटना के अलावा फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। ट्रेलर में शाहिद कपूर ‘हुसैन उस्तरा’ के किरदार में जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। वहीं, तृप्ति डिमरी के साथ उनकी केमिस्ट्री की भी खूब चर्चा हो रही है। फिल्म में दोनों के बीच इंटेंस रोमांस देखने को मिला है।
फिल्म की स्टार कास्ट काफी बड़ी है, जिसमें शाहिद और तृप्ति के अलावा नाना पाटेकर, अविनाश तिवारी, फरीदा जलाल, विक्रांत मैसी और तमन्ना भाटिया जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा दिशा पाटनी का एक स्पेशल डांस नंबर भी फिल्म में देखने को मिलेगा। यह फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।





