Hindi News

Netflix: WWE के एक्शन से लेकर एलिजाबेथ स्मार्ट की सच्ची कहानी तक, 20 जनवरी से देखें ये 5 नई सीरीज

Written by:Ankita Chourdia
Published:
इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर मनोरंजन का पूरा इंतजाम है। दर्शकों के लिए एक्शन, थ्रिलर और सच्ची घटनाओं पर आधारित डॉक्यूमेंट्री समेत पांच नई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं। इनमें WWE का नया सीजन और पर्वतारोही एलेक्स होन्नाल्ड का लाइव इवेंट भी शामिल है।
Netflix: WWE के एक्शन से लेकर एलिजाबेथ स्मार्ट की सच्ची कहानी तक, 20 जनवरी से देखें ये 5 नई सीरीज

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आने वाला हफ्ता दर्शकों के लिए एक्शन, रोमांच और ड्रामा से भरपूर रहने वाला है। प्लेटफॉर्म 20 जनवरी से लेकर 23 जनवरी के बीच अलग-अलग जॉनर की पांच नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज करने जा रहा है, जो दर्शकों को मनोरंजन का एक पूरा पैकेज देंगी।

इस लाइनअप में स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के दीवानों से लेकर सच्ची घटनाओं पर आधारित कंटेंट पसंद करने वालों तक, सभी के लिए कुछ खास है। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते कौन-सी फिल्में और सीरीज आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।

WWE और लाइव क्लाइंबिंग का रोमांच

एक्शन और स्पोर्ट्स के शौकीनों के लिए यह हफ्ता खास रहेगा। 20 जनवरी को ‘WWE: अनरियल’ का नया सीजन स्ट्रीम होगा। पहले सीजन की सफलता के बाद, यह सीरीज एक बार फिर दर्शकों को उनके पसंदीदा रेसलर्स की पर्दे के पीछे की दुनिया और एक्शन से रूबरू कराएगी।

वहीं, 23 जनवरी को एक अनोखा लाइव इवेंट ‘स्कायक्रैपर लाइव’ प्रसारित होगा। इसमें दुनिया के मशहूर सोलो क्लाइंबर एलेक्स होन्नाल्ड ताइपे की सबसे ऊंची इमारतों में से एक पर बिना किसी सहारे के चढ़ाई करेंगे। यह इवेंट दर्शकों के लिए एक अविश्वसनीय और रोमांचक अनुभव होगा।

सच्ची घटना पर आधारित डॉक्यूमेंट्री

जो दर्शक फिक्शन से ज्यादा सच्ची कहानियों में रुचि रखते हैं, उनके लिए 21 जनवरी को ‘किडनैप्ड – एलिजाबेथ स्मार्ट’ रिलीज हो रही है। यह डॉक्यूमेंट्री साल 2002 की उस झकझोर देने वाली घटना पर आधारित है, जब 14 साल की एलिजाबेथ को चाकू की नोक पर उनके बिस्तर से अगवा कर लिया गया था। इसमें उनके बचाव और संघर्ष की पूरी कहानी दिखाई जाएगी।

पारिवारिक ड्रामा और रोमांस

22 जनवरी को दो अलग-अलग कहानियों वाली फिल्में रिलीज होंगी। पहली फिल्म ‘फ्री ब्रेट’ है, जो एक साधारण परिवार की कहानी है। उनकी जिंदगी में तब उथल-पुथल मच जाती है, जब उनका सामना एक बेहद अमीर परिवार से होता है और उन्हें एक नए स्कूल के माहौल में ढलने की चुनौती का सामना करना पड़ता है।

इसी दिन रोमांस और ड्रामा से भरपूर फिल्म ‘फाइन्डिंग हर एज’ भी रिलीज होगी। यह एक पूर्व स्केटर की कहानी है, जो अपने पारिवारिक बिजनेस को बचाने के लिए एक नए पार्टनर के साथ स्केटिंग रिंक पर वापसी करती है। लेकिन उसका अतीत उसके इस नए सफर में कई चुनौतियां लेकर आता है।