Hindi News

सस्पेंस और थ्रिलर फिल्में देखना करते हैं पसंद? Netflix पर मौजूद ये फिल्में और वेब सीरीज घुमा देगी दिमाग!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
Last Updated:
OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर थ्रिलर और सस्पेंस जॉनर के कंटेंट की भरमार है। इस लिस्ट में करीना कपूर की 'जाने जान' से लेकर विक्रांत मैसी की 'सेक्शन 36' जैसी कई फिल्में और सीरीज शामिल हैं, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखती हैं।
सस्पेंस और थ्रिलर फिल्में देखना करते हैं पसंद? Netflix पर मौजूद ये फिल्में और वेब सीरीज घुमा देगी दिमाग!

डिजिटल मनोरंजन के दौर में OTT प्लेटफॉर्म्स दर्शकों की पहली पसंद बन गए हैं। खासकर सस्पेंस और थ्रिलर जॉनर को लेकर दर्शकों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखते हुए नेटफ्लिक्स पर ऐसी कई फिल्में और वेब सीरीज मौजूद हैं, जो अपनी कहानी और ट्विस्ट से आपको स्क्रीन से नजरें हटाने का मौका नहीं देंगी।

अगर आप भी क्राइम, सस्पेंस और थ्रिल से भरी कहानियों के शौकीन हैं, तो यह लिस्ट आपके लिए है। आइए जानते हैं नेटफ्लिक्स पर मौजूद कुछ बेहतरीन थ्रिलर फिल्मों और सीरीज के बारे में।

क्राइम और सस्पेंस से भरपूर फिल्में

जाने जान: करीना कपूर खान, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा की यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है। कहानी एक सिंगल मदर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक हत्या के मामले में फंस जाती है। फिल्म का सस्पेंस दर्शकों को आखिरी सीन तक बांधे रखता है।

मोनिका ओ माय डार्लिंग: यह फिल्म एक रोबोटिक्स एक्सपर्ट की कहानी है, जिसकी परफेक्ट जिंदगी में उस वक्त भूचाल आ जाता है जब वह एक अफेयर में फंस जाता है। इसके बाद ब्लैकमेल और डार्क सीक्रेट्स का जो खेल शुरू होता है, वह जबरदस्त थ्रिल पैदा करता है।

हसीन दिलरुबा: तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी स्टारर यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें प्यार, धोखा और रहस्य का तड़का है। इसका सीक्वल ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ भी जल्द आने वाला है, लेकिन पहली फिल्म का थ्रिल आज भी दर्शकों को पसंद आता है।

सेक्शन 36: यह फिल्म 2006 के नोएडा निठारी हत्याकांड की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इसमें विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिका में हैं। कहानी एक पुलिस अधिकारी की है जो लापता बच्चों के मामले की जांच करता है और एक सीरियल किलर के साथ चूहे-बिल्ली के खेल में उलझ जाता है।

तलाश: आमिर खान, करीना कपूर और रानी मुखर्जी की यह एक क्लासिक क्राइम थ्रिलर है। फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर एक हाई-प्रोफाइल मर्डर केस को सुलझाते हुए अपनी निजी जिंदगी की त्रासदियों से भी जूझता है।

इत्तेफाक: सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह फिल्म दोहरे मर्डर की गुत्थी पर आधारित है। एक लेखक पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप है और वह भागते हुए एक घर में पनाह लेता है, जहां उसे एक और लाश मिलती है। दोनों किरदार अपनी-अपनी कहानी सुनाते हैं, जिससे मामला और भी उलझ जाता है।

रात अकेली है: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की यह फिल्म एक जटिल पुलिस वाले की कहानी है, जो एक अमीर परिवार में हुई हत्या की जांच करने पहुंचता है। फिल्म को समीक्षकों से भी काफी सराहना मिली थी।

रोमांचक थ्रिलर वेब सीरीज

काला पानी: यह एक सर्वाइवल थ्रिलर सीरीज है, जो नेटफ्लिक्स की सबसे चर्चित सीरीज में से एक रही है। इसकी कहानी एक रहस्यमयी बीमारी और उससे बचने के लिए लोगों के संघर्ष को दिखाती है, जो रोंगटे खड़े कर देती है।

मंडाला मर्डर्स: वाणी कपूर, सुरवीन चावला और श्रेया पिलगांवकर की यह सीरीज भी एक बेहतरीन थ्रिलर है। इसकी कहानी दर्शकों को अंत तक उलझाए रखती है और सस्पेंस का स्तर बनाए रखती है।