बॉलीवुड अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही की कार का एक्सीडेंट होने की खबर सामने आई है। वह मुंबई में डेविड गुएटा के कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए सनबर्न फेस्टिवल जा रही थीं, तभी उनकी कार का एक हादसे का शिकार हो गई। जिसके बाद उनकी टीम उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले गई।
बताया जा रहा है कि नशे में धुत एक शख्स ने अभिनेत्री की कार को टक्कर मारी है। इस सड़क दुर्घटना में अभिनेत्री के सिर पर हल्की चोटें आने की खबर आई हैं। फिलहाल डॉक्टर ने इलाज करने के बाद अभिनेत्री को आराम करने की सलाह दी है, लेकिन नोरा ने काम पर लौटने की जिद की और सनबर्न 2025 में अपनी प्रस्तुति देने के लिए रवाना हो गईं।
बता दें कि एक्ट्रेस नोरा फतेही अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। नोरा फतेही बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। नोरा के डांस के साथ-साथ उनकी एक्टिंग को भी काफी पसंद किया जाता है। इसके साथ ही वे अब वे टेलीविजन पर डांस शो में जज के तौर पर भी नजर आती हैं।
नोरा फतेही ने पूरी की ‘जेलर 2’ गाने की शूटिंग
नोरा ने हाल ही में रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘जेलर 2’ के एक स्पेशल गाने की शूटिंग पूरी की है। चेन्नई में शूटिंग सेट से शेयर किए गए एक वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा, आज आखिरी दिन था। बहुत अच्छा रहा, हमने खूब मस्ती की। हमने कुछ बेहद शानदार, कुछ यादगार शूट किया। लेकिन मैं थक गई हूं। सुबह 4 बजे तक के कॉल्स से तंग आ गई हूं; बस अब और नहीं। मैं सिर्फ यहीं तक (उनका चेहरा) दिखा सकती हूं क्योंकि मैं अपने कपड़े नहीं दिखा सकती।
View this post on Instagram





