98वें एकेडमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर 2026) के लिए नॉमिनेशन की घोषणा कर दी गई है। भारतीय समयानुसार, यह घोषणा शाम 7 बजे दो चरणों में पूरी हुई। इस साल ‘सिनर्स’ फिल्म कई प्रमुख श्रेणियों में नॉमिनेशन हासिल कर सबसे मजबूत दावेदार बनकर उभरी है। वहीं, भारत की ओर से भेजी गई फिल्म ‘होमबाउंड’ को किसी भी श्रेणी में जगह नहीं मिली, जिससे भारतीय फैंस को निराशा हाथ लगी है।
भारतीय दर्शकों को दूसरे चरण की घोषणा का बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि उम्मीद थी कि ‘होमबाउंड’ अपनी जगह बना पाएगी। हालांकि, जब अंतिम लिस्ट सामने आई तो उसमें फिल्म का नाम शामिल नहीं था। इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर कई फैंस ने अपनी निराशा जाहिर की।
एक्टिंग में इन्हें मिली जगह
सपोर्टिंग रोल की श्रेणियों में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस की श्रेणी में ‘सेंटिमेंटल वैल्यू’ से दो अभिनेत्रियों, एली फैनिंग और इनगा इब्सडॉटर लिलीस, को नॉमिनेट किया गया है। वहीं ‘सिनर्स’ से वुनमी मोसाकु भी इस दौड़ में शामिल हैं। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर की रेस में बेनिसियाओ डेल टोरो, जैकब इलोर्डी और सीन पेन जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
‘सिनर्स’ और ‘फ्रैंकन्स्टीन’ का दबदबा
इस साल ‘सिनर्स’ फिल्म को ओरिजिनल स्क्रीनप्ले, कास्टिंग, कॉस्ट्यूम डिजाइन और ओरिजिनल सॉन्ग समेत कई अहम नॉमिनेशन मिले हैं। इसके अलावा ‘फ्रैंकन्स्टीन’ ने भी मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग, अडाप्टेड स्क्रीनप्ले और कॉस्ट्यूम डिजाइन जैसी तकनीकी श्रेणियों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। ‘हैमनेट’ और ‘वन बैटल आफ्टर अनादर’ को भी कई नॉमिनेशन मिले हैं।
ऑस्कर 2026 के प्रमुख नॉमिनेशन:
बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल:
- एली फैनिंग (सेंटिमेंटल वैल्यू)
- इनगा इब्सडॉटर लिलीस (सेंटिमेंटल वैल्यू)
- एमी मैडिगन (वीपन्स)
- वुनमी मोसाकु (सिनर्स)
- तियाना टेलर (वन बैटल आफ्टर अनादर)
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल:
- बेनिसियाओ डेल टोरो
- जैकब इलोर्डी
- डेलरॉय लिन्डो
- सीन पेन
- स्टेलन स्कार्सगार्ड
ओरिजिनल स्क्रीनप्ले:
- ब्लू मून
- इट वॉज जस्ट एन एक्सिडेंट
- मार्टी सुप्रीम
- सेंटिमेंटल वैल्यू
- सिनर्स
अडाप्टेड स्क्रीनप्ले:
- बुगोनिया
- फ्रैंकस्टीन
- हैमनेट
- वन बैटल आफ्टर अनादर
- ट्रेन ड्रीम्स
इंटरनेशनल फीचर फिल्म:
- द सीक्रेट एजेंट (ब्राजील)
- इट वॉज जस्ट एन एक्सीडेंट (फ्रांस)
- सेंटिमेंटल वैल्यू (नॉर्वे)
- सिरत (स्पेन)
- द वॉइस ऑफ हिंद रजब (तुनीशिया)
एनिमेटेड फीचर फिल्म:
- आर्को
- एलिओ
- केपॉप डेमन हंटर्स
- लिटिल एमिली और द कैरेक्टर ऑफ रेन
- जूटोपिया 2





