Hindi News

Panchayat 5 पर बड़ा अपडेट: 2026 में हो सकती है सचिव जी की वापसी, जानें फुलेरा की कहानी में आगे क्या होगा

Written by:Rishabh Namdev
Published:
OTT की लोकप्रिय वेब सीरीज 'पंचायत' के पांचवें सीजन को लेकर नई जानकारी सामने आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'पंचायत 5' साल 2026 के मध्य तक रिलीज हो सकता है। नए सीजन में सचिव अभिषेक के ट्रांसफर और रिंकी के साथ उनकी लव स्टोरी पर दर्शकों की नजरें टिकी हैं।
Panchayat 5 पर बड़ा अपडेट: 2026 में हो सकती है सचिव जी की वापसी, जानें फुलेरा की कहानी में आगे क्या होगा

Amazon Prime Video की सबसे चर्चित वेब सीरीज ‘पंचायत’ के फैंस के लिए एक बड़ी खबर है। पिछले सीजन्स की अपार सफलता के बाद अब दर्शकों को इसके पांचवें सीजन का बेसब्री से इंतजार है। अब इस इंतजार पर एक नया अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक ‘पंचायत 5’ जल्द ही दर्शकों के बीच आ सकता है।

रिपोर्ट्स की मानें तो ‘पंचायत’ का पांचवां सीजन साल 2026 में रिलीज हो सकता है। हालांकि, मेकर्स या OTT प्लेटफॉर्म की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस खबर ने सीरीज के फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

कब आएगा ‘पंचायत’ का पांचवां सीजन?

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘पंचायत 5’ की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और इसे 2026 के मध्य तक रिलीज करने की योजना है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सीरीज मई या जून 2026 में दस्तक दे सकती है। ‘पंचायत’ के हर सीजन को दर्शकों ने खूब सराहा है, यही वजह है कि पांचवें सीजन को लेकर भी काफी उम्मीदें हैं।

क्या होगी फुलेरा की नई कहानी?

सीरीज की कहानी फुलेरा गांव के सचिव अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) के इर्द-गिर्द घूमती है। शहर से आया एक लड़का कैसे गांव की जिंदगी और राजनीति में उलझता है, यह सीरीज बखूबी दिखाती है। पिछले सीजन्स तक सचिव जी फुलेरा के माहौल में पूरी तरह ढल चुके हैं और गांव वाले भी उन्हें अपना मान चुके हैं।

पांचवें सीजन में कहानी कई अहम मोड़ ले सकती है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या सचिव जी का ट्रांसफर होगा या वे फुलेरा में ही रहेंगे? इसके अलावा, सचिव जी और रिंकी की प्रेम कहानी किस दिशा में आगे बढ़ेगी, यह देखना भी दिलचस्प होगा।

दमदार किरदारों ने जीता दिल

इस सीरीज की सफलता का एक बड़ा श्रेय इसकी शानदार स्टारकास्ट को भी जाता है। जितेंद्र कुमार के अलावा नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और सानविका जैसे कलाकारों ने अपने किरदारों में जान डाल दी है। अब देखना होगा कि आने वाला सीजन दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है।