Sun, Dec 28, 2025

Pushpa 2 Team: रोड एक्सीडेंट का शिकार हुई फिल्म की टीम, कई आर्टिस्ट घायल

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
Pushpa 2 Team: रोड एक्सीडेंट का शिकार हुई फिल्म की टीम, कई आर्टिस्ट घायल

Pushpa 2 Team Road Accident: बॉलीवुड के अलावा साउथ की भी कुछ ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा इन्हीं में से एक है, जिसे देखने के बाद दर्शक दीवाने हो गए हैं और बेसब्री से इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जो फैंस को निराश कर सकती है। दरअसल, फिल्म की रिलीज से पहले इसकी टीम एक हादसे का शिकार हो गई है।

Pushpa 2 Team का हुआ एक्सीडेंट

रश्मिक मंदाना और अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक फिल्म की टीम का रोड एक्सीडेंट हो गया है और ये घटना तेलंगाना के नालगोंडा जिले के अंतर्गत आने वाले नारकेतपल्ली इलाके में हुई है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

बताया जा रहा है की टीम की बस दूसरी बस से टकरा गई। जिसके चलते कुछ लोगों को गंभीर चोटें है, वहीं कुछ मामूली रूप से घायल हुए हैं। अभी तक फिल्म के मेकर्स ने घटना के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में खबरें सामने आने के बाद फैंस निराश दिखाई दे रहे हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म

पुष्पा 2 के मेकर्स साल 2023 में इस फिल्म को रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं। हालांकि, अभी तक कोई डेट फाइनल नहीं हुई है। कुछ समय पहले अल्लू अर्जुन का लुक जारी किया गया था, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी। इस फिल्म में एक बार फिर दोनों लीड कलाकारों के साथ फहाद फासिल और अन्य कलाकारों को देखा जाने वाला है। दर्शक बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।