Hindi News

‘एनिमल पार्क’ में डबल रोल निभाएंगे रणबीर कपूर, 2027 में शुरू हो सकती है सीक्वल की शूटिंग

Written by:Rishabh Namdev
Published:
अभिनेता रणबीर कपूर ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' के सीक्वल 'एनिमल पार्क' को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग 2027 में शुरू हो सकती है और इसमें वह हीरो और विलेन, दोनों का डबल रोल निभाएंगे।
‘एनिमल पार्क’ में डबल रोल निभाएंगे रणबीर कपूर, 2027 में शुरू हो सकती है सीक्वल की शूटिंग

साल 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक ‘एनिमल’ के सीक्वल का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर है। फिल्म के मुख्य अभिनेता रणबीर कपूर ने सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ को लेकर अहम जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया है कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू हो सकती है और इस बार कहानी में क्या खास होगा।

रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली बड़ी फिल्मों ‘लव एंड वॉर’ और ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच उन्होंने हॉलीवुड की प्रतिष्ठित मैगजीन ‘डेडलाइन’ को दिए एक इंटरव्यू में ‘एनिमल पार्क’ पर भी बात की, जिसके बाद से फैंस का उत्साह बढ़ गया है।

2027 में शुरू हो सकती है शूटिंग

इंटरव्यू के दौरान जब रणबीर से ‘एनिमल पार्क’ की प्रोडक्शन टाइमलाइन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा फिलहाल दूसरे प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। रणबीर ने कहा, “निर्देशक अभी दूसरी फिल्म (स्पिरिट) बना रहे हैं। हम शायद इस फिल्म (एनिमल पार्क) को 2027 में शुरू कर सकते हैं।” इस बयान से साफ है कि फैंस को सीक्वल के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।

डबल रोल में दिखेंगे रणबीर

सीक्वल की कहानी को लेकर रणबीर ने एक रोमांचक खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस बार वह डबल रोल में नजर आएंगे, जिसमें एक किरदार हीरो का होगा और दूसरा विलेन का।

“संदीप ने बस इस बात का इशारा दिया है कि वो असल में फिल्म के साथ क्या करना चाहते हैं। वो इसे तीन हिस्सों में बनाना चाहते हैं। दूसरे हिस्से का नाम ‘एनिमल पार्क’ है। यह बहुत एक्साइटिंग है क्योंकि अब मुझे दो किरदार निभाने को मिलेंगे, विलेन और हीरो।” — रणबीर कपूर

रणबीर ने यह भी बताया कि पहले भाग में विलेन प्लास्टिक सर्जरी करवाकर हीरो जैसा दिखने लगता है, और इसी कहानी को अब आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही रोमांचक प्रोजेक्ट है और वह इसका हिस्सा बनकर खुश हैं।

गौरतलब है कि 2023 में रिलीज हुई ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म में रणबीर के अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी। अब ‘एनिमल पार्क’ की घोषणा ने फिल्म को लेकर उम्मीदें और बढ़ा दी हैं।