Hindi News

Netflix पर गदर मचा रही ये 1 घंटे 45 मिनट की फिल्म, IMDb पर मिली है 7.3 की रेटिंग, दिमाग हिला देगी कहानी

Written by:Banshika Sharma
Published:
रानी मुखर्जी की एक्शन-थ्रिलर फ्रेंचाइजी 'मर्दानी' के पहले दो भाग Netflix पर टॉप ट्रेंड में शामिल हो गए हैं। 'मर्दानी 3' को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच दर्शक इन फिल्मों को दोबारा देख रहे हैं, जिसमें रानी ने IPS शिवानी शिवाजी रॉय का दमदार किरदार निभाया है।
Netflix पर गदर मचा रही ये 1 घंटे 45 मिनट की फिल्म, IMDb पर मिली है 7.3 की रेटिंग, दिमाग हिला देगी कहानी

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की सफल एक्शन-थ्रिलर फ्रेंचाइजी ‘मर्दानी’ एक बार फिर सुर्खियों में है। इस सीरीज के पहले दो भाग, ‘मर्दानी’ और ‘मर्दानी 2’, ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहे हैं। दर्शक इन फिल्मों में रानी के दमदार अभिनय और सस्पेंस से भरी कहानी को खूब पसंद कर रहे हैं।

यह ट्रेंड ऐसे समय में देखने को मिल रहा है जब ‘मर्दानी 3’ को लेकर फैंस के बीच उत्सुकता बनी हुई है। हालांकि, तीसरे भाग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इसकी चर्चा के चलते लोग पुराने पार्ट्स को फिर से देख रहे हैं।

क्यों खास है ‘मर्दानी 2’?

‘मर्दानी’ फ्रेंचाइजी की दोनों ही फिल्मों की कहानी दमदार रही है। पहली फिल्म जहां मानव तस्करी जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित थी, वहीं ‘मर्दानी 2’ ने दर्शकों को एक साइको सीरियल किलर की कहानी से झकझोर दिया था।

फिल्म की कहानी राजस्थान के कोटा शहर में सेट है, जहां एक शातिर और युवा सीरियल किलर लड़कियों को अपना निशाना बनाता है। इस केस को सुलझाने की जिम्मेदारी IPS ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय (रानी मुखर्जी) को मिलती है। फिल्म में किलर और पुलिस के बीच की दिमागी जंग को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। इसमें विलेन ‘सनी’ का किरदार विशाल जेठवा ने निभाया था, जिनके अभिनय की समीक्षकों और दर्शकों ने जमकर तारीफ की थी।

रानी की महिला-केंद्रित फिल्में

<p’मर्दानी’ सीरीज रानी मुखर्जी के करियर की उन फिल्मों में से है, जहां उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। पिछले कुछ वर्षों में रानी ने लगातार महिला-केंद्रित और मजबूत किरदारों को पर्दे पर उतारा है। ‘मर्दानी’ के अलावा ‘हिचकी’ और ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ जैसी फिल्मों में भी उनके अभिनय को खूब सराहा गया है। इन फिल्मों ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया, बल्कि समाज को एक मजबूत संदेश भी दिया।

फिलहाल, ‘मर्दानी’ और ‘मर्दानी 2’ का Netflix पर ट्रेंड करना यह दिखाता है कि दर्शक आज भी दमदार कहानी और बेहतरीन अभिनय वाली फिल्मों को पसंद करते हैं। यह इस फ्रेंचाइजी की लोकप्रियता का प्रमाण है और ‘मर्दानी 3’ के लिए दर्शकों की बेसब्री को भी दर्शाता है।