Hindi News

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का जल्द ही होगा टीवी प्रीमियर, मेकर्स ने पार्ट 2 के साथ करोड़ों की डील की योजना बनाई

Written by:Banshika Sharma
Published:
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' के मेकर्स अब टीवी राइट्स से बड़ी कमाई की तैयारी में हैं। खबर है कि 'धुरंधर' और 'धुरंधर 2' के सैटेलाइट राइट्स एक पैकेज डील के तौर पर बेचे जाएंगे, जिसके लिए प्रीमियर की संभावित तारीखें भी सामने आई हैं।
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का जल्द ही होगा टीवी प्रीमियर, मेकर्स ने पार्ट 2 के साथ करोड़ों की डील की योजना बनाई

सिनेमाघरों में शानदार सफलता के बाद रणवीर सिंह की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज के डेढ़ महीने बाद भी सुर्खियों में बनी हुई है। ओटीटी पर बड़ी डील फाइनल करने के बाद अब मेकर्स ने फिल्म के सैटेलाइट यानी टीवी राइट्स के लिए एक खास रणनीति तैयार की है, जिससे तगड़ा मुनाफा कमाया जा सके।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माता सिर्फ ‘धुरंधर’ के टीवी राइट्स नहीं बेचेंगे, बल्कि इसके सीक्वल ‘धुरंधर 2’ के राइट्स भी एक साथ एक पैकेज के तौर पर बेचने की योजना बना रहे हैं। इस डबल पैकेज डील के जरिए मेकर्स एक ही बार में मोटी रकम हासिल करना चाहते हैं।

एक साथ बिकेंगे दोनों फिल्मों के राइट्स

मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘धुरंधर’ के निर्माताओं का प्लान है कि वे फिल्म के दोनों भागों के टीवी प्रीमियर की डील एक साथ करें। हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि यह डील किस टीवी चैनल के साथ फाइनल होगी। इस रणनीति का मकसद साफ है – फिल्म की सफलता को भुनाते हुए टीवी बाजार से भी बड़ा मुनाफा कमाना।

टीवी प्रीमियर की तारीखें भी आईं सामने

इसी रिपोर्ट में फिल्म के टीवी प्रीमियर को लेकर भी जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक, ‘धुरंधर’ पार्ट 1 का टीवी प्रीमियर 31 मार्च 2026 को किया जा सकता है। वहीं, इसके सीक्वल ‘धुरंधर 2’ को सिनेमाघरों में रिलीज होने के 117 दिनों के बाद टीवी पर प्रसारित करने की योजना है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से इन तारीखों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

OTT से हुई थी 130 करोड़ की कमाई

टीवी राइट्स से पहले ‘धुरंधर’ के मेकर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ भी एक बड़ी डील कर चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के डिजिटल राइट्स 130 करोड़ रुपये से ज्यादा में बिके हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म 30 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकती है, जहां दर्शक इसे घर बैठे देख सकेंगे।

कब रिलीज होगी ‘धुरंधर 2’?

फिल्म के पहले पार्ट की सफलता के बाद दर्शक बेसब्री से ‘धुरंधर 2’ का इंतजार कर रहे हैं। निर्देशक आदित्य धर की यह फिल्म 19 मार्च 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। टीवी राइट्स की इस नई योजना से साफ है कि मेकर्स फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर भी काफी आश्वस्त हैं।