MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

बॉक्स ऑफिस पर फिर गरजेंगे सलमान खान, अगली फिल्म में सेना की वर्दी में आएंगे नजर

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
टाइगर वर्सिस पठान और दबंग 4 को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। दर्शकों के बीच सभी फिल्में को लेकर उम्मीदें जुड़ी हुई है। वहीं, अब देखना यह होगा कि फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचा पाती है।
बॉक्स ऑफिस पर फिर गरजेंगे सलमान खान, अगली फिल्म में सेना की वर्दी में आएंगे नजर

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) हमेशा ही मीडिया में छाए रहते हैं। शुरुआती दिनों में उतार-चढ़ाव देखने के बाद आज वह इस मुकाम तक पहुंच चुके हैं कि उन्हें पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं है। अपनी एक्टिंग के दम पर वह आज भी करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करते हैं। हालांकि, पिछले दिनों उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी। जिसके लिए उन्हें सरकार द्वारा सिक्योरिटी उपलब्ध की गई है। इसी बीच वह अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर एक बार फिर फैंस के बीच छा गए हैं।

ईद के मौके पर उनकी फिल्म सिकंदर ने अच्छा खासा कमाल नहीं किया था। इसी बीच खबर आ रही थी कि अब सलमान खान अपनी सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान के सीक्वल पर काम करेंगे, लेकिन अभी आ रही खबरों ने दर्शकों का दिल तोड़ दिया है।

सोल्जर की निभाएंगे भूमिका

वहीं, अब एक्टर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, वह बजरंगी भाईजान 2 से पहले अपनी मोस्ट अवेटेड वार पर आधारित फिल्म की शूटिंग करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान ने फिलहाल बजरंगी भाईजान 2 को होल्ड पर डाल दिया है और अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बन रही फिल्म की शूटिंग करने को तैयार हैं। जिसके लिए 5 महीने का समय लग सकता है। बता दें कि यह फिल्म भारत और चीन के बीच गलवान घाटी को लेकर हुए तनाव पर आधारित है। इसमें अभिनेता सोल्जर की भूमिका में नजर आएंगे।

मेर्क्स को ग्रीन सिग्नल

खबरों की मानें तो सलमान खान ने अभी तक इस फिल्म के लिए ऑफीशियली साइन नहीं किया है। हालांकि, मेर्क्स को ग्रीन सिग्नल मिल चुका है कि वह इसमें काम करेंगे। बता दें कि सिकंदर मूवी की असफलता के बाद एक्टर को बुरी तरह से आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी। कई लोगों ने उन्हें ब्रेक लेने तक की सलाह दी थी। इसके बाद वह एक बार फिर दमदार रुप में धमाका करने की तैयारी में जुट गए हैं। एक्टर हमेशा ही सोशल मीडिया पर कुछ-ना-कुछ पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

अपकमिंग प्रोजेक्ट

सलमान खान की अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो वह साल 2028 तक बिल्कुल व्यस्त है। वह अपने सुपरहिट फिल्म किक के सीक्वल की शूटिंग करेंगे। इसके अलावा, टाइगर वर्सिस पठान और दबंग 4 को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। दर्शकों के बीच सभी फिल्में को लेकर उम्मीदें जुड़ी हुई है। वहीं, अब देखना यह होगा कि फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचा पाती है।