फिल्म ‘जय हो’ से चर्चा में आईं पूर्व अभिनेत्री सना खान ने साल 2020 में मनोरंजन जगत को अलविदा कहकर अपने फैंस को चौंका दिया था। करियर के शिखर पर उनके इस फैसले के बाद से ही लगातार यह कयास लगाए जा रहे थे कि उन्होंने अपने पति मुफ्ती अनस सैयद के दबाव में आकर यह कदम उठाया। अब, लगभग छह साल बाद सना ने इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए पूरी सच्चाई बताई है।
सना खान ने हाल ही में अभिनेत्री रश्मि देसाई के पॉडकास्ट में इस संवेदनशील मुद्दे पर खुलकर बात की। उन्होंने साफ किया कि ग्लैमर की दुनिया छोड़ने का फैसला उनका अपना था और इसके लिए किसी ने उन पर कोई दबाव नहीं डाला था।
‘यह फैसला पूरी तरह मेरा था’
सना ने बताया कि उस दौरान वह अपनी जिंदगी में एक बड़े बदलाव से गुजर रही थीं और उन्हें मानसिक शांति की तलाश थी। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड छोड़ने और शादी करने का निर्णय पूरी तरह से व्यक्तिगत था। सना के मुताबिक, वह खुद को एक नई दिशा में जाते हुए महसूस कर रही थीं, जिसका शोहरत या दौलत से कोई लेना-देना नहीं था।
“किसी इंसान को बदलना इतना आसान नहीं होता, जब तक वह खुद न चाहे। इंसान के पास नाम, दौलत और पहचान हो सकती है, लेकिन अंत में हर कोई सुकून ही ढूंढता है।” — सना खान
ब्रेनवॉश के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि उनके लिए यह फैसला बाहरी दबाव का नहीं, बल्कि अंदरूनी शांति की खोज का नतीजा था।
जब गुपचुप तरीके से की थी शादी
इस बातचीत में सना ने अपनी शादी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया। उन्होंने बताया कि उनकी शादी बेहद गोपनीय तरीके से हुई थी, जिसके बारे में सिर्फ उनके माता-पिता और ससुराल वालों को ही पता था। उन्होंने बताया, “यहां तक कि जिस मेहंदी आर्टिस्ट को बुलाया गया था, उसे भी दूल्हे का नाम नहीं पता था। मैंने मेहंदी में दूल्हे का नाम लिखवाने से भी मना कर दिया था क्योंकि मैं इस पल को निजी रखना चाहती थी।”
फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक किया काम
गौरतलब है कि सना खान ने अपने एक्टिंग करियर में सलमान खान के साथ ‘जय हो’ और अक्षय कुमार के साथ ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा वह वेब सीरीज ‘स्पेशल ओप्स’ में भी अहम भूमिका में नजर आई थीं। आज सना अपने पति और दो बेटों के साथ खुशहाल जीवन जी रही हैं और अपने फैसले से पूरी तरह संतुष्ट हैं। उनका यह खुलासा उन तमाम अफवाहों पर विराम लगाता है जो सालों से चल रही थीं।





