बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) हमेशा ही मीडिया में चर्चा का विषय बने रहते हैं। वह भारत के सबसे धनी अभिनेताओं में से एक है, जिन्हें बॉलीवुड का बादशाह खान कहा जाता है। शुरुआत से लेकर अभी तक उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है। उनका सिगनेचर स्टेप और चल छैया छैया गाना दुनिया भर में प्रसिद्ध है। कभी अपने लग्जरी अपार्टमेंट, तो कभी अपनी फैमिली… कभी अपने लुक को लेकर, तो कभी अपनी फिल्म को लेकर वह मीडिया में छाए ही रहते हैं। फिलहाल, इन दिनों वह किंग को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म के जरिए उनकी बेटी सुहाना खान बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाली है।
हालांकि, एक्टर के जीवन में एक दौर ऐसा भी था जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रही थी। अच्छी स्टोरी, अच्छा बजट सुपरहिट गानों के बावजूद फिल्म का फ्लॉप होना चिंता का विषय था।
एक्टिंग से लिया ब्रेक
इस दौरान एक्टर ने कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। साल 2018 के बाद कोरोना आ गया। इसके बाद जब वह बड़े पर्दे पर लौटे, तो उनकी एक्टिंग दमदार रही। फिल्म पठान और जवान ने दुनिया भर में कुल मिलाकर 2000 करोड रुपए से भी ज्यादा की कमाई की। हालांकि, इसके पीछे वास्तु शास्त्र के उपाय जुड़े हुए हैं। जिसका खुलासा शाहरुख खान के करीबी दोस्त और निर्माता आनंद पंडित ने किया।
आनंद पंडित ने कही ये बात
मीडिया से बातचीत करते हुए आनंद पंडित ने कहा, “मैं और शाहरुख खान उनके ट्रांजिशन पीरियड के दौरान मिले थे। धीरे-धीरे हम क्लोज आ गए और मैंने उन्हें गाइड करना शुरू किया। मैंने उन्हें वस्तु की एक एनर्जी के बारे में बताया। हमने उनके घर में कुछ बदलाव किए, जिससे वह एनर्जी अट्रैक्ट हो और मुझे यह खुशी है कि उनके लिए यह उपाय कारगर रहा। उन्होंने बताया कि अभिनेता ने पठान और जवान फिल्म रिलीज होने से पहले भी उनसे सलाह ली थी।
View this post on Instagram
किंग फिल्म
यह फिल्म सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही है। फिल्म में अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण, अरशद वारसी के अलावा अभय वर्मा की एंट्री हो चुकी है। हालांकि, अभिषेक बच्चन शुरुआत से ही इस फिल्म का हिस्सा थे। मीडिया रिपोर्ट से मिल रही जानकारी के अनुसार, अब जैकी श्रॉफ की एंट्री भी किंग फिल्म में हो चुकी है। सिद्धार्थ आनंद वार और पठान फिल्मों की सफलता के बाद जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की जोड़ी को एक बार फिर ऑन स्क्रीन वापस लाने का काम किया है। बता दें कि 20 मई से शाहरुख खान की फिल्म किंग की शूटिंग शुरू हो जाएगी। जिसमें अभिषेक बच्चन खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे, तो वहीं अनिल कपूर गैंगस्टर की भूमिका में नजर आने वाले हैं, जबकि शाहरुख खान मेंटर की भूमिका में होंगे।





