MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

आने वाला है Special Ops Season 2, फिर दिखेगा धमाकेदार एक्शन, केके मेनन बनेंगे RAW अफसर हिम्मत सिंह

Written by:Ronak Namdev
Published:
OTT की दुनिया का सुपरहिट शो ‘स्पेशल ऑप्स’ अब सीजन 2 के साथ धमाकेदार वापसी करने जा रहा है। नीरज पांडे के इस जासूसी थ्रिलर में एक बार फिर केके मेनन RAW एजेंट हिम्मत सिंह बनकर दिखेंगे। इस बार कहानी और भी ज्यादा खतरनाक मिशनों, इमोशंस और पॉलिटिकल ड्रामे से भरी होगी।
आने वाला है Special Ops Season 2, फिर दिखेगा धमाकेदार एक्शन, केके मेनन बनेंगे RAW अफसर हिम्मत सिंह

‘स्पेशल ऑप्स’ के नए सीजन का ऐलान होते ही फैंस में जबरदस्त उत्साह है। सीजन 2 को जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा, हालांकि मेकर्स ने अभी इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है। नीरज पांडे द्वारा निर्देशित इस सीरीज में एक बार फिर हिम्मत सिंह यानी केके मेनन के मिशन की कहानी दिखाई जाएगी। पिछली दोनों किस्तों की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इस बार शो का स्केल और भी बड़ा किया है।

‘स्पेशल ऑप्स’ सीरीज हमेशा से अपने सस्पेंस और सच्ची घटनाओं से प्रेरित जासूसी मिशनों के लिए जानी जाती रही है। सीजन 2 में कहानी सिर्फ एक मिशन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि यह भारत की इंटेलिजेंस एजेंसी RAW की रणनीति, असली खतरे और हिम्मत सिंह के पर्सनल स्ट्रगल्स पर भी फोकस करेगी।

इस बार कहानी रहेगी थोड़ी अलग

इस बार हिम्मत को सिर्फ आतंकियों से नहीं, बल्कि अपने फैसलों की कीमत और सिस्टम की सियासत से भी जूझना होगा। कहानी में इंटरनल साजिशें, इमोशनल झटके और हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस दर्शकों को बांधे रखेंगे। नीरज पांडे और उनकी टीम ने यह साफ किया है कि इस बार हर एपिसोड में नया मोड़ देखने को मिलेगा।

केके मेनन की दमदार वापसी

केके मेनन ने अपने करियर में कई दमदार रोल किए हैं, लेकिन ‘हिम्मत सिंह’ के किरदार ने उन्हें ओटीटी का फेवरिट स्टार बना दिया है। वह कहते हैं, “हिम्मत सिंह सिर्फ एक जासूस नहीं, बल्कि एक इंसान भी है जिसके अपने डर, फैसले और उनसे जुड़ी कीमतें हैं।” सीजन 2 में दर्शकों को हिम्मत के और भी निजी पहलुओं से रूबरू कराया जाएगा। उनके परिवार, अतीत और करियर के बीच होने वाली टकराहट इस बार कहानी को और मजबूत बनाएंगी। केके मेनन के इमोशनल डेप्थ, स्क्रीन प्रेजेंस और टाइट डायलॉग डिलिवरी इस शो की सबसे बड़ी ताकत हैं, जिसे इस बार और भी बड़े पैमाने पर दिखाया जाएगा।