बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में जाने-माने नायक आर माधवन इन दिनों ‘आप जैसा कोई’ में नजर आ रहे हैं, जो की नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इस एक्टर ने ‘रहना है तेरे दिल में’ फिल्म से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। इसके अलावा यह ‘3 ईडियट्स’ सहित कई अन्य फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। उनकी सॉफ्टनेस और क्यूटनेस फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आती है। वहीं, अपनी फिल्म ‘आप जैसा कोई’ में फातिमा सना शेख संग रोमांस करते हुए देखा जा रहा है।
हालांकि, आज हम आपको आर. माधवन के पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं, जो की काफी इंटरेस्टिंग है।
जानें पूरा नाम
सबसे पहले हम आपको यह बता दें कि आर. माधवन का पूरा नाम रंगनाथन माधवन है, जिनका जन्म जमशेदपुर में हुआ है। टेलीविजन से करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर ने अब तक कई सारे हिंदी और साउथ फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग दिखाई है। दर्शकों के बीच कॉमेडियन के तौर पर पहचान बनाने वाले अभिनेता कभी भी एक्टिंग की दुनिया में नहीं आना चाहते थे।
View this post on Instagram
बनना चाहते थे फौजी
जी हां, आर. माधवन ने इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग कर रखी है। कॉलेज के दिनों में उन्हें कल्चरल फेस्टिविटी में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए कनाडा भेजा गया था, जहां उन्हें इंग्लैंड में रॉयल आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के साथ ट्रेनिंग करने का मौका मिला था। तब उन्होंने फौज में जाने का सपना देखा, हालांकि यह पूरा नहीं हो पाया था। बाद में उन्होंने पूरे भारत में कम्युनिकेशन और पब्लिक स्पीकिंग की वर्कशॉप चलाई थी। इसी दौरान वह महाराष्ट्र में सरिता बिरजे से मिले, जहां से दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे और साल 1999 में दोनों ने शादी कर ली।
फिल्मी करियर
फिल्मी दुनिया में कदम रखते ही उन्हें सफलता नहीं मिली। हालांकि, वह एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिसमें ‘3 ईडियट्स’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘शांति शांति’, ‘रहना है तेरे दिल में’, ‘इन फॉरेन’ आदि शामिल हैं। इसके अलावा ‘शैतान’ और ‘केसरी चैप्टर 2’ में भी नजर आ चुके हैं। फैंस उन्हें प्यार से मेडिकल बुलाते हैं।





