Wed, Dec 24, 2025

सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग हुई शुरू, देहरादून से एक्शन स्टार ने फैंस को दिया अपडेट

Written by:Ronak Namdev
Published:
 'बॉर्डर 2' का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। 1997 की सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल बनने जा रहा है, और इसकी शूटिंग सनी देओल ने देहरादून से शुरू कर दी है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर के साथ उन्होंने बताया कि मौसम चुनौतीभरा है लेकिन माहौल शानदार है।
सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग हुई शुरू, देहरादून से एक्शन स्टार ने फैंस को दिया अपडेट

बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल एक बार फिर देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आएंगे। उन्होंने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग की शुरुआत कर दी है। शूटिंग की जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर देहरादून से दी, जहां फिल्म का पहला शेड्यूल चल रहा है।

दरअसल सनी देओल ने अपने फैंस को इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए बताया कि वे देहरादून में ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, “बॉर्डर की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचा हूं, यहां का मौसम चुनौतीपूर्ण है लेकिन सूर्यास्त बेहद खूबसूरत है।” साल 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ को देशभर में जबरदस्त प्यार मिला था और अब इसके दूसरे पार्ट को लेकर भी काफी उत्साह है। फिल्म की शूटिंग की शुरुआत से ही फैंस में हलचल बढ़ गई है।

पुरानी यादें होंगी ताजा

‘बॉर्डर 2’ 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जिसे जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था। अब इस सीक्वल का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और फिल्म का प्रोडक्शन जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार मिलकर कर रहे हैं। ‘बॉर्डर’ को उस वक्त नेशनल अवॉर्ड मिला था और यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी वॉर फिल्म्स में से एक मानी जाती है। इसमें सनी देओल के अलावा सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना जैसे कलाकारों ने काम किया था। अब ‘बॉर्डर 2’ को भी उसी लेवल की देशभक्ति और इमोशन से भरपूर बनाने की तैयारी की जा रही है।

‘गदर 2’ की सफलता से मिला हौसला

सनी देओल की पिछली फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी और वर्ल्डवाइड करीब 700 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म की ऐतिहासिक सफलता के बाद अब ‘बॉर्डर 2’ को लेकर भी फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। ‘गदर 2’ की तरह ही यह फिल्म भी देशभक्ति, जज्बा और जोश से भरपूर होगी। सनी देओल एक बार फिर एक फौजी की भूमिका में दिखेंगे, जो देश के लिए अपनी जान की बाजी लगाने से भी पीछे नहीं हटता। ‘बॉर्डर 2’ को लेकर मेकर्स पूरी तरह सीरियस हैं और इसे बड़े लेवल पर शूट किया जा रहा है।