Wed, Dec 31, 2025

साड़ी के साथ ट्राई करें Tanya Mittal के ये बेस्ट ज्वेलरी कलेक्शन, लुक को मिलेगा रॉयल टच

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
Bigg Boss 19 फेम Tanya Mittal इन दिनों अपनी रॉयल साड़ियों और लग्जरी ज्वेलरी कलेक्शन से सोशल मीडिया पर हर दिन ट्रेंड में हैं। उनकी पर्ल, स्टोन, चोकर और मल्टीकलर ज्वेलरी का खास स्टाइल हर लड़की को रानी जैसी फीलिंग देता है।
साड़ी के साथ ट्राई करें Tanya Mittal के ये बेस्ट ज्वेलरी कलेक्शन, लुक को मिलेगा रॉयल टच

Bigg Boss 19 फेम तान्या मित्तल (Tanya Mittal) पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। चाहे उनकी रॉयल साड़ियाँ हों या लग्जरी लाइफस्टाइल तस्वीरें और वीडियोज हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। खास बात यह है कि तान्या सिर्फ आउटफिट से नहीं, बल्कि अपनी यूनिक ज्वेलरी चॉइस से भी लोगों को खूब इंस्पायर करती हैं। उनकी पोस्ट देखकर लड़कियाँ यही सोचती हैं कि आखिर तान्या जैसा रॉयल और ग्लैमरस लुक कैसे पाया जाए।

साड़ियों के साथ तान्या का ज्वेलरी कलेक्शन इतना शानदार है कि हर लुक में एक अलग चमक दिखती है। पर्ल ज्वेलरी से लेकर कलरफुल चोकर सेट और हैवी स्टोन नेकलेस सब कुछ ऐसा कि एक बार देखने पर ही दिल जीत ले। अगर आप भी शादी, फेस्टिवल या किसी खास मौके पर साड़ी पहनकर रॉयल दिखना चाहती हैं, तो तान्या मित्तल का यह ज्वेलरी कलेक्शन आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है।

1. तान्या मित्तल की पर्ल ज्वेलरी

Tanya Mittal Jwellery

तान्या मित्तल की पर्ल ज्वेलरी सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा पसंद की जाती है। पर्ल का लुक हमेशा सॉफ्ट, एलीगेंट और रॉयल दिखता है। यही वजह है कि तान्या अक्सर अपनी साड़ियों को पर्ल नेकलेस या पर्ल चोकर के साथ पेयर करती नजर आती हैं। साड़ी के साथ हमेशा क्लासिक और एलीगेंट दिखती है। किसी भी स्किन टोन पर खूबसूरत लगती है। डे-लुक और नाइट-लुक दोनों में परफेक्ट फिट। भारी साड़ियों के साथ भी कॉन्ट्रास्ट बनाकर रॉयल फील देती है। अगर आप शादी या किसी रॉयल इवेंट में साड़ी पहनने जा रही हैं, तो तान्या जैसी पर्ल ज्वेलरी आपके लुक को मिनटों में महारानी स्टाइल में बदल देगी।

2. स्टोन ज्वेलरी

Stone Jwellery

तान्या मित्तल अपने स्टोन ज्वेलरी सेट की वजह से काफी पॉपुलर हैं। उनकी कई तस्वीरों में वह बेहद खूबसूरत स्टोन नेकलेस के साथ नजर आती हैं, जो साड़ी को एकदम रिच और लग्जरी फील देता है। हर रंग की साड़ी पर मैच हो जाती है। लुक तुरंत ग्लैमरस बन जाता है। फोटोज और वीडियो में बहुत खूबसूरत दिखती है। सिंपल साड़ी को भी पार्टी-रेडी बना देती है। तस्वीरों से साफ दिखता है कि तान्या स्टोन ज्वेलरी को काफी पसंद करती हैं और अगर आप भी ऐसा ही ग्लैम लुक चाहती हैं, तो स्टोन नेकलेस आपकी पहली पसंद होना चाहिए।

3. चोकर सेट

Chokar Set Tanya Mittal

चोकर ज्वेलरी आजकल फिर से ट्रेंड में है, लेकिन तान्या मित्तल इसे एक अलग एलीगेंस के साथ कैरी करती हैं। उनका चोकर सेट हर तस्वीर में बेहद स्टाइलिश नजर आता है। साड़ी को मॉडर्न और रॉयल टच देता है। हेवी मेकअप के बिना भी लुक फुल ग्लैम दिखता है। खासकर शादी या रील शूट जैसे मौकों में बहुत फोटो-जेनिक लगता है। अगर आपकी साड़ी का ब्लाउज़ डीप नेक है, तो तान्या मित्तल स्टाइल चोकर सेट आपके लुक को 10 गुना ज्यादा आकर्षक बना देगा।

4. मल्टीकलर ज्वेलरी

Tanya Mittal Jwellery

हाल ही में तान्या मित्तल की कुछ तस्वीरें वायरल हुईं, जिसमें वह मल्टीकलर ज्वेलरी के साथ पोज देती नजर आईं। यह ज्वेलरी कलरफुल, चमकदार और बेहद फेस्टिव फील देती है। हर रंग की साड़ी के साथ मैच हो जाती है। लुक को यंग, स्टाइलिश और ब्राइट बनाती है। फेस्टिव और शादी दोनों तरह के मौकों के लिए परफेक्ट। ऐसी मल्टीकलर ज्वेलरी खासकर हल्की साड़ियों के साथ काफी निखरकर आती है।

5. हैवी ज्वेलरी

Tanya Mittal Jwellery

जब बात आती है रॉयल साड़ी और ग्रैंड इवेंट्स की, तब तान्या मित्तल हैवी ज्वेलरी को चुनती हैं। उनके हैवी नेकलेस और ईयररिंग सेट गॉर्जियस, लग्जरी और बेहद शाही लगते हैं। शादी, रिसेप्शन और ब्राइडल शूट के लिए बेस्ट। साड़ी के हर पल्लू और बॉर्डर को एक रिच डेप्थ देती है। चेहरे पर एक शाही चमक और एलीगेंस लाती है। अगर आप भी किसी बड़े फंक्शन में साड़ी पहन रही हैं, तो तान्या स्टाइल हैवी ज्वेलरी आपको भी महारानी जैसा लुक देगी।

सोशल मीडिया पर शानदार एंगेजमेंट

आज की लड़कियाँ तान्या को न सिर्फ एक रील स्टार बल्कि फैशन आइकन की तरह फॉलो कर रही हैं। तान्या मित्तल का ज्वेलरी कलेक्शन महिलाओं के लिए क्यों खास है? साड़ी को मॉडर्न और रॉयल दोनों तरह से स्टाइल करने का तरीका सिखाती हैं। हर तरह की ज्वेलरी पर्ल, स्टोन, चोकर, मल्टीकलर का परफेक्ट बैलेंस। लड़कियाँ आसानी से कॉपी कर सकती हैं। सर्दियों, गर्मियों, शादी या फेस्टिव हर मौके के लिए आइडिया देती हैं। यह कलेक्शन खास तौर पर उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो साड़ी पहनकर भी आउटडेटेड नहीं बल्कि स्टाइलिश दिखना चाहती हैं।