MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

टेलीविजन एक्टर Nitin Chauhan ने दुनिया को कहा अलविदा, दोस्त ने किया सुसाइड का दावा, स्प्लिट्सविला 5 से हुए थे मशहूर

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
टेलीविजन के उभरते हुए सितारे और स्प्लिट्सविला फेम नितिन चौहान का 35 साल की उम्र में निधन हो गया है। वो अलीगढ़ से थे और काफी समय से मुंबई में रह रहे थे। एक्टर के दोस्त ने ये दावा किया है कि नितिन ने आत्महत्या की है।
टेलीविजन एक्टर Nitin Chauhan ने दुनिया को कहा अलविदा, दोस्त ने किया सुसाइड का दावा, स्प्लिट्सविला 5 से हुए थे मशहूर

Nitin Chauhan: एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 5, तेरा यार हूं मैं और क्राइम पेट्रोल जैसे शो में नजर आ चुके अभिनेता नितिन चौहान का निधन हो गया है। एक्टर के निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। महज 35 साल की उम्र में एक उभरते हुए सितारे का इस तरह चले जाना। उनके परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के लिए बहुत ही दुखद है।

एक्टर की मौत के बाद उनके साथ काम करने वाले कई सितारे और दोस्तों ने सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया है। कोई भी यह यकीन नहीं कर पा रहा है कि नितिन अब उनके बीच नहीं रहें। एक्टर का निधन हुआ है या फिर उन्होंने आत्महत्या की है इस बात की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है लेकिन उनके एक करीबी दोस्त ने इस बात का दावा किया है कि उन्होंने आत्महत्या की है।

नितिन चौहान ने किया सुसाइड (Nitin Chauhan)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नितिन के करीबी दोस्त का कहना है कि एक्टर ने आत्महत्या की है। सुसाइड की जानकारी इस करीबी दोस्त को खुद नितिन के पिता और बहन ने दी है। नितिन अलीगढ़ के रहने वाले थे और कई सालों से मुंबई में ही रह रहे थे। 7 नवंबर को उनका निधन हुआ जिसके बाद परिवार को सूचित किया गया। परिवार वाले मुंबई पहुंचे और शव लेकर अलीगढ़ के लिए रवाना हुए।

नितिन के दोस्त कुलदीप ने बताया कि “उन्हें सुबह पता चला कि नितिन की मौत हो गई है। मौत का कारण आत्महत्या बताया जा रहा है। हम भी उतने ही सदमे में हैं जितना कि सब है, क्योंकि अगले महीने वह दिल्ली आने वाला था और हम खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने जाने वाले थे। हमारी जिंदगी की बहुत सारी यादें एक दूसरे से जुड़ी हुई है।”

स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि

नितिन के निधन की खबर सामने आने के बाद सितारे शोक व्यक्त करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस विभूति ने इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “तुम्हारी आत्मा को शांति मिले। काश तुम्हारे पास मुश्किल को झेलने की ताकत होती, तुम मेंटली उसने स्ट्रांग होते जितनी तुम्हारी बॉडी है।” एक्ट्रेस की पोस्ट को देखकर भी नितिन के आत्महत्या करने का अंदाजा लगाया जा रहा है। सुदीप साहिर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से नितिन को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा “रेस्ट इन पीस दोस्त।”

रियलिटी शो से हुए फेमस

नितिन की बात करें तो वह केवल 35 साल के थे। रियलिटी शो ‘दादागिरी 2’ जीतने के बाद उन्हें काफी पापुलैरिटी मिली थी। दूरदर्शन के टीवी शो ‘जिंदगी डॉट कॉम’ से उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद साल 2012 में वह ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 5’ में नजर आए। इस सीजन में उनके साथ पारस छाबड़ा और अली गोनी जैसे सितारों को भी देखा गया था। नितिन शो के रनरअप थे। इस रियलिटी शो के बाद उन्हें काफी पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने क्राइम पेट्रोल, फ्रेंड्स कंडीशन अप्लाई, सावधान इंडिया, गुमराह, तेरा यार हूं मैं जैसे टीवी शो में देखा गया। अपने जन्मदिन के एक हफ्ते पहले उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।