Hindi News

Border 2 पर ट्रोलिंग: वरुण धवन ने आलोचकों को दिया जवाब, कहा- ‘मेरा काम शुक्रवार को पता चलेगा’

Written by:Rishabh Namdev
Published:
अभिनेता वरुण धवन ने अपनी आने वाली फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर हो रही आलोचना पर चुप्पी तोड़ी है। एक इवेंट में उन्होंने कहा कि उनका काम ही आलोचकों को जवाब देगा। इस मामले में पहले सुनील शेट्टी भी वरुण का बचाव कर चुके हैं।
Border 2 पर ट्रोलिंग: वरुण धवन ने आलोचकों को दिया जवाब, कहा- ‘मेरा काम शुक्रवार को पता चलेगा’

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग का करारा जवाब दिया है। हाल ही में फिल्म के गाने ‘घर कब आओगे’ में उनके एक्सप्रेशन को लेकर कुछ लोगों ने उन्हें निशाना बनाया था, जिस पर अब एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

एक इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत में वरुण धवन ने कहा कि वह आलोचनाओं से प्रभावित नहीं होते और उनका काम ही इसका जवाब देगा। उन्होंने अपनी फिल्म पर पूरा भरोसा जताया है।

‘काम से सबकी बोलती बंद कर सकते हो’

वरुण ने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि वह उस स्कूल से आते हैं जहां काम बोलता है। उन्होंने कहा कि इन सब चीजों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता और वह सिर्फ अपने काम के लिए जीते हैं।

“मुझे लगता है आप अपने काम से सबकी बोलती बंद कर सकते हो। ये चलती रहती हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता है। मैं जिस चीज के लिए काम करता हूं वो इस शुक्रवार को पता चलेगा।” — वरुण धवन

वरुण ने आगे कहा, “मुझे फिल्म पर भरोसा है। एक अच्छी फिल्म बनाना बहुत जरूरी है। मुझे विश्वास है कि हमने एक अच्छी फिल्म बनाई है। यह सबसे जरूरी है। लोग जब थिएटर जाते हैं तो सब भूल जाते हैं, वो सिर्फ एंटरटेन होना चाहते हैं।”

सुनील शेट्टी ने भी किया था समर्थन

वरुण धवन को ट्रोल किए जाने पर कुछ समय पहले अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी उनका बचाव किया था। उन्होंने सवाल उठाया था कि क्या किसी ने पूरी फिल्म देखी है, जो सिर्फ एक छोटी सी झलक पर राय बना रहे हैं।

सुनील शेट्टी ने कहा था, “क्या किसी ने फिल्म देखी है? हमने सिर्फ छोटी झलक देखी है। वरुण फिल्म में धमाल कर देंगे। वो फिल्म में एक सीनियर ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दे दी।”

गौरतलब है कि ‘बॉर्डर 2’ एक बड़े बजट की फिल्म है, जिसमें सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और वरुण धवन मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है।