Hindi News

शाहिद कपूर से अनबन पर विशाल भारद्वाज ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘मेरे साथ 4 फिल्में करने के लिए उन्हें अवॉर्ड मिलना चाहिए’

Written by:Rishabh Namdev
Published:
फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज ने अभिनेता शाहिद कपूर के साथ मनमुटाव की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। अपनी आने वाली फिल्म 'ओ रोमियो' के ट्रेलर लॉन्च पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि शाहिद को उनके साथ चार फिल्में करने के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए।
शाहिद कपूर से अनबन पर विशाल भारद्वाज ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘मेरे साथ 4 फिल्में करने के लिए उन्हें अवॉर्ड मिलना चाहिए’

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज ने आखिरकार अभिनेता शाहिद कपूर के साथ अपने मनमुटाव की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। अपनी आने वाली फिल्म ‘ओ रोमियो’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर विशाल ने इन खबरों पर खुलकर बात की और मजाकिया अंदाज में एक ऐसा जवाब दिया, जिससे सालों से चल रही अटकलों पर मिट्टी पड़ गई।

विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर की जोड़ी ने ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘रंगून’ जैसी यादगार फिल्में दी हैं। हालांकि, पिछले कुछ सालों से दोनों के बीच अनबन की खबरें लगातार सुर्खियां बटोर रही थीं। अब यह जोड़ी अपनी चौथी फिल्म ‘ओ रोमियो’ के साथ वापसी कर रही है, जिसके ट्रेलर लॉन्च पर विशाल ने इन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया।

‘शाहिद को मिलना चाहिए नेशनल अवॉर्ड’

जब विशाल से शाहिद के साथ काम करने के अनुभव और अनबन की खबरों पर सवाल किया गया, तो उन्होंने हंसते हुए एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि उनके डायरेक्टर दोस्त अक्सर मजाक करते हैं कि उन्हें शाहिद के साथ काम करने के लिए 10वां नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए।

“सॉरी लेकिन मैं एक बात बोलना चाहूंगा। मेरे डायरेक्टर दोस्त मुझसे पूछते हैं कि मुझे 10वां (नेशनल अवॉर्ड) मिलना चाहिए क्योंकि तुमने शाहिद कपूर के साथ 4 फिल्में की हैं। मैं कितना मुश्किल आदमी हूं वो शाहिद जानता है। मेरे साथ काम करना बहुत मुश्किल है। मुझे लगता है शाहिद को एक नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए मेरे साथ 4 फिल्में करने के लिए।” — विशाल भारद्वाज

विशाल ने यह भी स्वीकार किया कि क्रिएटिव मामलों पर उनके बीच असहमति होती है, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन बातों को मीडिया में बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया।

चौथी बार साथ दिखेगी जोड़ी

‘ओ रोमियो’ विशाल और शाहिद की एक साथ चौथी फिल्म है। इस फिल्म का ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। यह फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, तमन्ना भाटिया और फरीदा जलाल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।