OTT पर अगर कुछ डरावना देखने का मूड है तो Prime Video की वेब सीरीज ‘Adhura’ आपकी पसंद बन सकती है। इस सीरीज में हॉस्टल के एक छोटे बच्चे में भूत का साया होता है, जो धीरे-धीरे पूरे स्कूल को दहशत में डाल देता है। 7 एपिसोड की इस सीरीज में सस्पेंस, डर और रहस्य का ऐसा तड़का है जो इसे देखने लायक बना देता है।
दरअसल फिल्म ‘Adhura’ में डायरेक्शन, बैकग्राउंड म्यूजिक और कैमरा वर्क इतना रियललगता है कि आप खुद को कहानी के बीच में ही पाते हैं। कई सीन इतने डरावने हैं कि अगर आप सॉफ्ट दिल वाले हैं तो साथ में किसी को बैठाकर ही इसे देखना चाहिए।
क्या है इस सीरीज की कहानी?
‘Adhura’ वेब सीरीज में कहानी एक बोर्डिंग स्कूल के हॉस्टल की है, जहां एक बच्चा अजीब अजीब हरकतें करने लगता है। हालांकि स्कूल प्रशासन पहले इसे मामूली समझता है लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास होता है कि बच्चा किसी भूतिया ताकत के कब्जे में है। फिर इस सीरीज में शुरू होता है मौतों का बड़ा सिलसिला। दरअसल इस सीरीज की सबसे बड़ी खासियत है इसका ग्राफिक डर और क्लाइमेक्स, जो आपको हैरान कर देगा। ऐसे में अगर आप अकेले देख रहे हैं तो हनुमान चालीसा साथ रखने की ही हम आपको सलाह देते हैं।
कहानी है बेहद शानदार
‘Adhura’ की कहानी सस्पेंस और हॉरर का जबरदस्त मिक्स है। इशाक सिंह और रसिका दुग्गल जैसे अनुभवी कलाकारों ने इसे और भी रियल बना दिया है। सीरीज में दिखाया गया है कि हॉस्टल में रहने वाले एक छोटे बच्चे के अंदर किसी आत्मा ने कब्जा कर लिया है। बच्चे की हरकतें न सिर्फ डराती हैं बल्कि कई बार मौत का कारण भी बनती हैं। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, पुराने रहस्य खुलते हैं, और एक पुरानी दोस्ती की अधूरी कहानी सामने आती है जो इस सीरीज का असली टर्निंग पॉइंट बनती है।





