बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बने रहते हैं। कभी फिल्म को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं, तो कभी गैंगस्टर द्वारा मिली धमकी को लेकर चर्चा में आ जाते हैं। उनके साथ हमेशा कई सारे बॉडीगार्ड होते हैं। वह जब भी कहीं जाते हैं, तो बुलेट प्रूफ गाड़ी में ही सफर करते हैं। सुरक्षा को लेकर उनके घर के आस-पास और कार में कड़े इंतजाम किए जाते हैं। राज्य और केंद्र सरकार द्वारा मैंने प्यार किया एक्टर को जेड प्लस सिक्योरिटी उपलब्ध कराई गई है।
अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दे चुके अभिनेता ने अपने घर की बालकनी में भी बुलेट प्रूफ सेफगार्ड लगा लिया है। हाल ही में इस पर अभिनेता ने खुलकर बातचीत की है, और उन्होंने बताया कि ऐसा करने के पीछे उनका मुख्य उद्देश्य क्या था।
2024 में हुआ था हमला
सबसे पहले हम आपको बता दें कि साल 2024 में सलमान खान के घर पर हमला हुआ था। उस दौरान बदमाशों ने बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की थी, जिससे पूरी इंडस्ट्री में तहलका मच गया था। बात यही नहीं थमी थी, बल्कि एक्टर को जान से मारने की धमकी भी दी गई। इसके बाद सुरक्षा को बढ़ा दिया गया। वहीं, अभिनेता की बालकनी में बुलेट प्रूफ सेफगार्ड भी लगा दिया गया। इस कदम को उठाने के बाद सभी को यही लग रहा था कि सलमान खान ने अपनी बालकनी में बुलेट प्रूफ सेफगार्ड इसलिए लगाया है, ताकि हमलावर किसी तरीके से नुकसान न पहुंचा सके। लेकिन इस बात में आप सरासर गलत हो सकते हैं।
View this post on Instagram
एक्टर ने किया रिएक्ट
दरअसल, सिकंदर स्टार ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह बताया कि बालकनी में सेफगार्ड इसलिए लगाया गया, ताकि उनका कोई फैन ऊपर ना चढ़ जाए। यह सिर्फ लोगों को बालकनी से चढ़कर घर में आने से रोकने के लिए था।
जानें फिल्मी करियर
बता दें कि एक्टर को आखिरी बार फिल्म सिकंदर में देखा गया था। बहुत ही जल्द वह किसी अन्य फिल्म में नजर आने वाले हैं, जो कि एक्शन थ्रिलर मूवी होगी। फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में भी दी हैं। उसके अलावा कई फिल्में ऐसी भी रही जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थीं। आज एक्टर ने अपनी दम पर इतना नाम कमा लिया है कि उन्हें पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं है। आए दिन वह अपनी फिल्मों के जरिए नए-नए चेहरे को मौका देते हैं, जिनमें से कुछ आज उस मुकाम तक पहुंच चुके हैं जहां उन्हें काम की कोई कमी नहीं है।





