भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में संविदा शिक्षक (contract teacher) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया (MP Teacher Recruitment) आयोजित की जा रही है। इसके लिए संविदा शिक्षक की भर्ती इंटरव्यू (Interview) के आधार पर आयोजित की जाएगी। यह भर्ती पश्चिमी मध्य रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल (West Central Railway Senior Secondary School) में निकाली गई है। जिसके लिए इंटरव्यू 5 अप्रैल से शुरू होकर 7 अप्रैल तक आयोजित होंगे।
जानकारी के मुताबिक पश्चिम मध्य रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल न्यू हार्ड इटारसी में PGT फिजिक्स के अलावा PGT केमेस्ट्री, PGT हिंदी, PGT बायोलॉजी सहित PGT इतिहास, गणित अंग्रेजी, विज्ञान और समाजशास्त्र सहित अन्य पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इससे पहले पश्चिम मध्य रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अन्य जानकारी एकत्रित कर ले।
Read More : Government Jobs 2022: हाईकोर्ट में 411 पदों पर निकली भर्ती, लास्ट डेट नजदीक, जानें डिटेल्स
इच्छुक उम्मीदवार को योग्यता की जानकारी दें पश्चिम मध्य रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मिल जाएगी। इसके लिए पश्चिमी मध्य रेलवे भोपाल के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ने जानकारी दी है। जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ने बताया कि इस भर्ती के लिए इंटरव्यू 5 अप्रैल से शुरू होंगे। इंटरव्यू का समापन 7 अप्रैल को किया जाएगा।
Read More : ISRO का यह विभाग दे रहा है युवाओं को रोजगार, कुल 315 वैकेंसी, आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक
उम्मीदवार को आवेदन सहित आवश्यक सभी प्रमाण पत्र लेकर पश्चिम मध्य रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल के न्यू हार्ड इटारसी विद्यालय परिसर में पहुंचना होगा। उम्मीदवारों को 9:00 बजे तक सेंटर पर पहुंचना अनिवार्य होगा। बता दें कि यह भर्ती संविदा के आधार पर 200 कार्य दिवस के लिए की जा रही है। इसके लिए वेतनमान राज्य शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत भुगतान किए जाएंगे।





