जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2026) को बड़ी अपडेट सामने आई है। आईआईटी रुड़की ने रजिस्ट्रेशन फीस, सिलेबस और शेड्यूल जारी कर दिया है। हालांकि अब तक इनफॉरमेशन ब्रोशर जारी नहीं हुआ है। आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध टाइम टेबल के मुताबिक फॉरन नेशनल कैंडीडेट्स और ओसीआई/पीआईओ कैंडिडेट्स के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 अप्रैल से शुरू होगी।
जेईई मेंस 2026 में चयनित उम्मीदवार के लिए आवेदन 23 अप्रैल से शुरू होंगे। एप्लीकेशन प्रोसेस 2 मई तक जारी रहेगा। अपडेट और स्टिकत जानकारी के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट http://jeeadv.ac.in विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।
भारतीय और ओसीआई/पीआईओ उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 3200 रुपये है। महिला, एससी, एसटी और PwBD उम्मीदवारों को 1600 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। फीस भुगतान की अंतिम तारीख 4 मई 2026 है। SAARC देशों से आवेदन करने वाले ओसीआई/पीआईओ उम्मीदवारों को 100 USD शुल्क भुगतान करना होगा। नॉन-SAARC देशों के उम्मीदवारों के लिए फीस 200 USD है।
कब होगी परीक्षा?
जेईई एडवांस्ड 2026 का आयोजन 17 मई को दो शिफ्टों में होगा। पहली शिफ्ट में पेपर-1 आयोजित होगा, जो सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक चलेगा। वहीं दूसरी शिफ्ट में पेपर-2 आयोजित होगा, जो दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक चलेगा। एडमिट कार्ड 11 मई को जारी होंगे। प्रोविजनल आंसर-की 25 मई को जारी होगी। रिजल्ट की संभावित तारीख 1 जून 2026 है।
AAT 2026 तारीखें
आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 जून से लेकर 2 जून तक जारी रहेगी। ज्वाइंट सीट एलोकेशन प्रक्रिया 2 जून से शुरू हो जाएगी। एएटी आयोजन 4 जून को सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक किया जाएगा। परिणाम 7 जून 2026 को घोषित होंगे।
रजिस्ट्रेशन के लिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
-
- सबसे पहले जेईई एडवांस्ड के आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
- मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि जानकारी दर्ज करके पंजीकरण करें।
- फिर एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके लॉग इन करें।
- आवेदन पत्र को भरें। जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- ऑनलाइन शुल्क भुगतान करें। एप्लिकेशन फॉर्म जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ में कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें।





