Tue, Dec 30, 2025

शिक्षकों के पदों पर निकली भर्ती, इंटरव्यू के माध्यम से होगा सिलेक्शन, जाने नियम और पात्रता

Written by:Kashish Trivedi
Published:
शिक्षकों के पदों पर निकली भर्ती, इंटरव्यू के माध्यम से होगा सिलेक्शन, जाने नियम और पात्रता

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। शिक्षकों उम्मीदवारों (Teaching Candidates) के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। दरअसल एक बार फिर से शिक्षक भर्ती (Teachers Recruitment) के लिए आवेदन (application) मांगे गए है। भर्ती की अधिसूचना (notification) भी जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के मुताबिक टीजीटी (TGT) सहित असिस्टेंट टीचर (assistant teacher) और कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए 12 अप्रैल को वाक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक पश्चिमी रेलवे मुंबई डिविजन के वनसाड के लिए शिक्षक भर्ती को लेकर आवेदन मांगे गए हैं। कुल 11 पदों पर वैकेंसी है जिसके लिए मैथ्स, संस्कृत, सोशल साइंस, फिजिकल एजुकेशन के टीजीटी सहित कंप्यूटर साइंस, असिस्टेंट टीचर के पद पर भर्ती निकाली गई है। इसमें असिस्टेंट टीचर के चार पद को शामिल किया गया है।

Read More : MP : साढ़े 4 लाख पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, अनिवार्यता समाप्त, नई व्यवस्था से मिलेगा लाभ

इच्छुक उम्मीदवार 12 अप्रैल 2022 को आयोजित वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने साथ लेकर जाना होगा।

  • बायो डाटा
  • जन्म तिथि प्रमाण
  • सभी मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
  • फोटोग्राफ

शैक्षणिक योग्यता

वहीं टीजीटी पदों के लिए शिक्षकों में द्वारों को प्रासंगिक विषयों में स्नातक के अलावा भी बीएड की डिग्री अनिवार्य है। इसके अलावा प्राइमरी टीचर के लिए 12वीं के साथ-साथ बीटीएस की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन की पात्रता रखेंगे। वहीं टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को भर्ती में प्राथमिकता मिलेगी।

वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को 26250 रूपए प्रति माह वेतन के रूप में दिए जाएंगे वही असिस्टेंट टीचर पदों के लिए वेतन 21250 रूपए प्रतिमाह निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वॉक इन इंटरव्यू में पहुंचने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और आवश्यक दस्तावेज के साथ इंटरव्यू स्थल पर पहुंचे।

Walk-In-Interview

इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित डॉक्यूमेंट के साथ प्रिंसिपल, रेलवे सेकेंडरी स्कूल इंग्लिश मीडियम, वलसाड वेस्टयार्ड रेलवे कॉलोनी पर सुबह 9:00 बजे तक पहुंचना अनिवार्य होगा।

Link

https://wr.indianrailways.gov.in/cris/uploads/files/1648814259302-BCT_merged.pdf