इस रक्षाबंधन पर सूरत के डिजाइनर ज्वेलर्स ने एक अनोखी पहल करते हुए ‘ब्रह्मोस मिसाइल’ से प्रेरित राखड़ी बाजार में पेश की है। भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ब्रह्मोस मिसाइल की शक्ति को समर्पित इस राखी को खास अंदाज़ में डिज़ाइन किया गया है। देशभक्ति और शौर्य की भावना से जुड़ी यह ‘ब्रह्मोस राखड़ी’ लोगों का खासा ध्यान आकर्षित कर रही है।
यह राखड़ी दो प्रकार की धातुओं में उपलब्ध है – चांदी और सोने में। चांदी की राखड़ी का वजन करीब 10 ग्राम है और इसकी कीमत लगभग ₹2500 रखी गई है। वहीं सोने की राखड़ी 9 कैरेट गोल्ड में तैयार की गई है, जिसका वजन 5–6 ग्राम है और कीमत ₹60,000 से ₹80,000 तक है। इसमें सिर्फ आभूषण की सुंदरता नहीं, बल्कि देश के प्रति गर्व की भावना को भी उकेरा गया है।
इसमें तिरंगे के रंग वाली डोरी का उपयोग किया गया है
राखड़ी की एक और खासियत यह है कि इसमें तिरंगे के रंग वाली डोरी का उपयोग किया गया है, जो सिर्फ सजावटी नहीं बल्कि भारतीयता की भावना को प्रकट करती है। इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि भाई राखी बांधने के बाद इसे पेंडेंट के रूप में भी पहन सकता है। यानी यह राखी केवल एक दिन के लिए नहीं, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते की स्मृति के रूप में लंबे समय तक साथ रह सकती है।
रेंज ₹500 से शुरू होकर ‘नो लिमिट’ तक
इस खास राखड़ी की रेंज ₹500 से शुरू होकर ‘नो लिमिट’ तक जाती है। ज्वेलर दीपक चोकसी के मुताबिक, यह राखी न सिर्फ एक आभूषण है, बल्कि एक यादगार तोहफा और देशभक्ति का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि यह पहल बहनों को रक्षाबंधन पर एक खास और सार्थक तोहफा देने का मौका देती है, जो शौर्य, श्रद्धा और गर्व से जुड़ा है।





