MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

गुजरात में वोट चोरी का आरोप, कांग्रेस बोली- 62 लाख फर्जी वोट से BJP को मिला फायदा

Written by:Neha Sharma
Published:
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जहां बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं, वहीं अब गुजरात में भी वोट चोरी का मुद्दा गरमा गया है। गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सत्तारूढ़ भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए।
गुजरात में वोट चोरी का आरोप, कांग्रेस बोली- 62 लाख फर्जी वोट से BJP को मिला फायदा

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जहां बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं, वहीं अब गुजरात में भी वोट चोरी का मुद्दा गरमा गया है। गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सत्तारूढ़ भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राज्य में मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है और फर्जी व डुप्लीकेट वोटर्स ने चुनाव परिणाम प्रभावित किए हैं। चावड़ा ने आरोप लगाया कि चोर्यासी विधानसभा क्षेत्र, जो नवसारी लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है और जिसका प्रतिनिधित्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल करते हैं, वहां वोट चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। हालांकि, इस पर अभी तक सीआर पाटिल की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

गुजरात में वोट चोरी का आरोप

चावड़ा ने कहा कि लोकतंत्र की नींव मतदाता सूची होती है, और जब उसमें हेराफेरी होती है, तो लोकतांत्रिक व्यवस्था ही खतरे में पड़ जाती है। कांग्रेस ने पूरे राज्य की मतदाता सूचियों की जांच का निर्णय लिया है, जिसकी शुरुआत चोर्यासी विधानसभा क्षेत्र से की गई है। चावड़ा का आरोप है कि गुजरात में एक ही व्यक्ति के नाम पर कई बार मतदान किया गया है, जिससे चुनावी नतीजों पर असर पड़ा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जनता के वोट चुराने वालों को बेनकाब करने का अभियान छेड़ दिया है और 2027 के विधानसभा चुनाव तक कांग्रेस घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेगी।

कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि चोर्यासी सीट के करीब छह लाख मतदाताओं में से लगभग 2.40 लाख मतदाताओं की जांच की गई। इसमें पाया गया कि 30 प्रतिशत से अधिक वोट फर्जी, डुप्लीकेट या संदिग्ध थे। नाम, उम्र, उपनाम, फोटो और वोटर आईडी कार्ड में गड़बड़ी मिली। चावड़ा ने कहा कि यही वजह है कि भाजपा नेता सीआर पाटिल अपनी सीट से रिकॉर्ड मतों से जीतते रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि राज्यभर में लगभग 62 लाख वोट चोरी हुए हैं, जो कुल मतदाताओं का करीब 12.5 फीसदी है।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि चोर्यासी सीट पर पांच अलग-अलग तरीकों से वोट चोरी की गई। इसमें नाम और फोटो का दोहराव, उपनाम में वर्तनी की गड़बड़ी, एक ही व्यक्ति के अलग-अलग ईपीआईसी कार्ड, मतदाता सूची का अलग भाषाओं में इस्तेमाल और उपनाम में छोटे बदलाव कर नया वोटर बनाने जैसी चालें शामिल थीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रतिनिधि रविवार को अहमदाबाद कलेक्टर से मिलकर इस मामले की शिकायत करेंगे। चावड़ा ने कहा कि यह पूरा डेटा ऑनलाइन है और चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अगर यह गलत है तो सुधार करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग भाजपा सरकार के दबाव में काम कर रहा है और राहुल गांधी से हलफनामा मांगकर अपनी निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर रहा है।